आज लगेगा चंद्रमा को ग्रहण, न करें ये काम
नई दिल्ली. 30 नवंबर यानी आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) लगने वाला है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. जिसका मनुष्य के जीवन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) की अवधि 4 घंटे 18 मिनट रहेगी. चंद्र ग्रहण दोपहर 1 बजकर 4 मिनट से शाम 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण की बहुत मान्यताएं हैं. यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई दे सकता है. चंद्र ग्रहण के समय कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए.
तुलसी के पत्ते न तोड़े
Do Not Break Basil Leaves
चंद्र ग्रहण लगने से पहले खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें. साथ ही चंद्र ग्रहण के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
मांस-मदिरा का न करें सेवन
चंद्र ग्रहण के समय शराब, मांस या नशीली चीज का सेवन नहीं करना चाहिए.
शारीरिक संबंध बनाने से बचें
चंद्र ग्रहण के समय पति-पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दिन शारीरिक संबंध बनाना अशुभ माना जाता है.
नाखून काटने से करें परहेज
ग्रहण के समय सिलाई-कढ़ाई और बाल-नाखून न कटवाएं. साथ ही नुकीली चीजें जैसे छुरी, काटा या सुई का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
घर से न निकले बीमार और बुजुर्ग
चंद्र ग्रहण पर बीमार और बुजुर्ग व्यक्ति घर से बाहर न निकलें. चंद्र ग्रहण की छायी उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.
गर्भवती महिलाएं घर से न निकलें बाहर
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण की छाया गर्भस्थ शिशु पर असर डाल सकती है.
चंद्र ग्रहण के समय भोजन न बनाएं
चंद्र ग्रहण के समय भोजन बनाने और खाने दोनों से बचना चाहिए.
नंगी आंखों से न देखें चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. इसको देखते समय चश्मे का इस्तेमाल करें.