हेल्थ एण्ड वैलनेस सेण्टर्स हेतु योग प्रशिक्षक की आश्यकता
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि जिले के क्रियाशील ग्रामीण एवं शहरी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों (हेल्थ एण्ड वैलनेस सेण्टर्स) पर योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग सत्र आयोजित करवाने हेतु योग प्रशिक्षकों की आश्यकता है।
योग प्रशिक्षक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग विधा में कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमाधारी या इससे अधिक शैक्षणिक अर्हताधारी हो तथा कम से कम एक वर्ष का योग करने का अनुभव प्राप्त हो। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 25 वर्ष होना आश्यक है। योग प्रशिक्षकों को प्रत्येक माह में न्यूनतम 10 योग सत्र आयोजन किये जाने पर 2500 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। प्रातः 6 से 8 अथवा सायंकाल 5 से 7 के मध्य एक घंटे की अवधि का एक योग सत्र आयोजित करेंगे, जिसमें योग, व्यायाम, आहार, पोषण, हास्य, संगीत अलग-अलग माध्यमों से सत्रों को रोचक बनाये रखेंगे।
इच्छुक अर्हताधारी कार्यालयीन समय मे शहरी क्षेत्र हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन (मातृ एवं शिशु चिकित्साालय, चरक भवन, छटी मंजिल, उज्जैन) मे एवं विकाखण्डो के अन्तर्गत विकासखण्ड चिकित्साधिकारी कार्यालय मे कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।