top header advertisement
Home - जरा हटके << पतंग के साथ हवा में उड़ गई 3 साल की मासूम

पतंग के साथ हवा में उड़ गई 3 साल की मासूम


हाल के दिनों में ताइवान (Taiwan) खासी चर्चा में आया है. इसमें प्रमुख कारण चीन के साथ उसके तनावपूर्ण संबंध और देश को मिला नया वैश्विक समर्थन है. 

लेकिन यहां कुछ और भी असाधारण हुआ है, जिसने लोगों की निगाहें ताइवान की ओर मोड़ दी हैं. यहां एक तीन साल की बच्‍ची के पतंग (kite) के साथ उड़ने के वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. जी हां, यह सच है. यह बच्ची पतंग के मांझे को पकड़े हुई थी और हवा में थी.

https://twitter.com/MikeFaganTaiwan/status/1300050705336606723

https://twitter.com/anthraxxxx/status/1300024328096903168

खबरों के मुताबिक बच्‍ची ताइवान के तटीय शहर में रविवार को पतंग उत्सव (Kite Festival) में भाग लेने के लिए आई थी, जिसे नैनिलियाओ कहा जाता है. इस उत्‍सव के दौरान ही यह दुर्घटना हुई. बच्‍ची के पतंग के साथ उड़ने के वीडियो में उसे एक लंबे नारंगी पतंग को पकड़े हुए देखा जा सकता है और फिर पल भर में ही वह हवा में उठ जाती है. पतंग के तार में उलझी बच्‍ची को इस वीडियो में 'उड़ता' हुआ देखा जा सकता है.

लड़की को पतंग के जरिए जमीन से कुछ मीटर ऊपर उठा दिया गया फिर बाद में उसे काफी कोशिशें करके नीचे लाया गया. बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, लड़की को बिना किसी नुकसान के बचा लिया गया था, लेकिन स्वाभाविक रूप से वह भयभीत थी.

इस घटना के बाद ह्सिन्चू शहर के मेयर लिन चिह-चिएन ने एक सार्वजनिक माफी जारी की और कहा कि इस तरह की सभी गतिविधियों को रोक दिया गया है. 

वहीं नगर निगम के अधिकारियों की मदद से लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया. उसे कोई बड़ी चोट नहीं आई है, लेकिन उसकी गर्दन पर कुछ खरोंचें लगी हैं. 

मेयर ने इस घटना की समीक्षा करने का वादा करते हुए कहा है कि ऐसी दुर्घटनाओं को फिर से होने से रोका जाएगा. 

Leave a reply