मंत्री डॉ. मिश्रा ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
भोपाल । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान निषादराज धाम करणसागर में मांझी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। दस लाख रूपये की लागत वाले सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद विकास निधि से किया गया है। भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि इससे समाज के लोग अपने सामुदायिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल के लिये भी प्रयास किये जायेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने भवन के आंगन में बेहतर वातावरण के निर्माण के लिये वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, श्री योगेश सक्सेना, श्री जीतू कमरिया के साथ ही भाण्डेर एवं सेवढ़ा के अतिरिक्त अन्य स्थानों से आये हुए मांझी समुदाय के नागरिकगण सम्मिलित थे।