क्वारंटाईन सेंटर में प्रवासी ने किया ऐसे डांस, कि बन गया जिंदादिली की मिसाल
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुश्किल समय में भी कई ऐसे पल आए, जिन्होंने बीमारी का बोझ कम करने में मदद की। कभी ऐसे ही फोटो वीडियो घरों में कैद बच्चों के रहे तो कभी सड़क पर ड्यूटी देते हुए लोगों को कोरोना से लड़ने का जज्बा देने वाले पुलिसकर्मी रहे। ताजा वीडियो जिंदादिली की मिसाल है। यहां एक मजदूर दिखा रहा है कि मुश्किल वक्त के सामने जिंदादिली को ठाल बना लिया जाए तो अच्छा वक्त दूर नहीं होता। वीडियो बिहार के कटिहार के एक क्वारंटाइन सेंटर का है। यह एक स्कूल में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। मजदूर का शानदार डांस वायरल हो रहा है। आप भी देखें वीडियो
https://twitter.com/TheSamirAbbas/status/1269153988416438272
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 48.20 फीसद हुई
इस बीच, भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुकून की बात ये है कि मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 48.20 फीसद हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमित मामले दो लाख 36 हजार से ज्यादा हो गए हैं। सक्रिय मामले एक लाख 15 लाख से ज्यादा हैं। अभी तक एक लाख 14 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 48.20 फीसद हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 45,24,317 सैंपल की जांच की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1,37,938 सैंपल की जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) रोजाना जांच की क्षमता बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों का समय रहते पता लगाया जा सके।