top header advertisement
Home - जरा हटके << कुऍं में मिला दुलर्भ प्रजाति का ये सॉंप

कुऍं में मिला दुलर्भ प्रजाति का ये सॉंप



महाराष्ट्र में एक ऐसा दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला, जिसे अल्बीनो कॉमन सैंड बोआ कहा जाता है. इन सांपों में डीएनए के बदलाव के कारण इनका रंग भी बदल जाता है.

महराष्ट्र के चंद्रपुर के सिंदेवाही में एक बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है. एक कुएं में मिले इस सांप को अल्बीनो कॉमन सैंड बोआ कहा जाता है. यह बोआ प्रजाति का सांप है लेकिन डीएनए के बदलाव के कारण इसका रंग बदल जाता है जिसे अल्बीनो कहा जाता है.

सिंदेवाही तहसील के सावरगांव के कुएं में मिले इस सांप को सांपों को पकड़ने वाले यश कायरकर ने निकाला. कुएं से निकालकर इस सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.

दरअसल, डीएनए के बदलाव के कारण किसी प्राणी या पक्षी के सभी रंग बदल जाते हैं. यह अपनी प्रजाति से अलग दिखाई देते हैं और सफेद दिखते हैं इसी को अल्बीनो बोला जाता है.

ऐसे प्राणी बाकियों से अलग दिखते हैं इसीलिए लोगों की नजर में आते हैं. चंद्रपुर जिले में बोआ प्रजाति का अल्बीनो सांप मिलने की ये पहली घटना है.

Leave a reply