top header advertisement
Home - जरा हटके << कोरोना वायरस से बचने के लिए घर बाहर लिख दिया मंत्र

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर बाहर लिख दिया मंत्र


बड़वानी । कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, टीके के लिए अनुसंधान भी चल रहे हैं। इस बीच आस्था के सहारे भी कठिन दौर को पार पाने की कोशिश हो रही है। बड़वानी जिले के अंजड़ में रहने वाले एक श्रमिक ने झोपड़ी की दीवार पर महामारी से बचाव के लिए 'ॐ नमो भगवते आञ्जनेयाय महाबलाय कोरोना वायरस स्वाहा' लिखवा लिया है अर्थात हे भगवान विष्णु-बजरंगबली हमें कोरोना वायरस से मुक्ति दो। उनका विश्वास है कि मंत्र की शक्ति से संक्रमण की नकारात्मक ऊर्जा से उनका और परिवार का बचाव हो सकेगा। झोपड़ी पर लिखा मंत्र वहां से गुजरने वालों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।

झोपड़ी में देवीसिंह पुत्र बाबूलाल पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं। मजदूर देवीसिंह को विश्वास है कि महामारी को महाबली हनुमानजी ही 'स्वाहा' (खत्म) कर सकते हैं। इसी विश्वास के चलते झोपड़ी पर उन्होंने मंत्र लिख कर सुरक्षा कवच लगा लिया है! बजरंगबली के भक्त देवीसिंह मानते हैं कि मंत्र की शक्ति से महामारी जैसी बुरी ताकतें उनके घर-परिवार से दूर रहेंगी।

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं
कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए किया गया यह प्रयोग कितना कारगर होगा, यह कहना मुश्किल है लेकिन इस बारे में ज्योतिष के जानकार पं. लखन शर्मा बताते हैं कि किसी भी परेशानी के पीछे नकारात्मक ऊर्जा बड़ा कारण होती है। मंत्रों से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता। नियमों का पालन करते हुए मंत्रों का जाप कर घर में सकारात्मक ऊर्जा तो बढ़ाई ही जा सकती है।

Leave a reply