top header advertisement
Home - जरा हटके << 5 साल के विहान ने अकेले तय किया दिल्‍ली से बेंगलुरू का सफर

5 साल के विहान ने अकेले तय किया दिल्‍ली से बेंगलुरू का सफर


 

कोरोना वायरस का संकट जब से देश में आया है, तब से कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं. दो महीने से जारी लॉकडाउन के कारण हर कोई जहां था वहां फंस गया था, अब कुछ हद तक ट्रेन और प्लेन सर्विस शुरू हुई है तो कुछ राहत है. इसी राहत ने एक पांच साल के बच्चे को अपनी मां से मिलवाया है, जो तीन महीने से दिल्ली में फंसा हुआ था.

सोमवार सुबह जब दिल्ली से बेंगलुरु के लिए विमान ने उड़ान भरी, तो उसमें पांच साल का विहान शर्मा भी बैठा था. विहान तीन महीने पहले दिल्ली में था और वापस नहीं आ पाया था, अब जब फ्लाइट फिर शुरू हुई तो वो घर लौटा है.

सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विहान की मां उसे रिसीव करने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि मेरा पांच साल का बेटा तीन महीने से दिल्ली में था, जो अब फ्लाइट से अकेला आया है.

यूं तो इतने छोटे बच्चे का विमान में अकेले सफर करना मुमकिन नहीं है, लेकिन विहान को स्पेशल कैटेगरी में शामिल लाया गया. ताकि वह अपने घर से लौट सके. देश में लॉकडाउन के बीच ऐसी कई कहानियां सामने आई हैं, जो भावुक कर देती हैं.

गौरतलब है कि सोमवार से देश में एक तिहाई विमान फिर से शुरू हुए, जो अभी देश के चिन्हित शहरों में सेवा देंगे. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई समेत कई बड़े एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू हुई है. जिसे कुछ वक्त बाद बढ़ाया जा सकता है.

Leave a reply