डॉक्टर को नौकरी से निकाला, तो पत्नी संग शुरू किया चाय का ठेला
करनाल । लॉकडाउन के बीच हरियाणा के करनाल में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। एक निजी कंपनी द्वारा संचालित अस्पताल में नौकरी कर रहे डॉक्टर को नौकरी से निकाले जाने की बात सामने आई है। इससे परेशान डा. गौरव शर्मा ने नवविवाहिता पत्नी के साथ चाय का ठेला लगा दिया। अस्पताल की ड्रेस पहनकर उन्होंने ठेले पर चाय बनाकर लोगों को दी। उन्होंने सरकार से संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
भिवानी के डा. गौरव शर्मा सेक्टर-13 स्थित प्राइवेट कंपनी के अस्पताल में आरएमओ के पद पर तैनात थे। वह आइसीयू का काम देखते थे। आरोप है कि फरवरी और मार्च में कंपनी की ओर से सैलरी नहीं दी गई। फिलहाल डा. गौरव को एक माह लीव विदआउट पे पर रहने को कहा था। लेकिन इसे उन्होंने नहीं स्वीकारा। गौरव का कहना है कि कंपनी मुख्यालय में उन्होंने बातचीत की, लेकिन बात नहीं सुनी गई। वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया तो उनका ट्रांसफर गाजियाबाद कर दिया। विवाद बढ़ गया तो निकाल दिया गया। इससे आहत डा. गौरव ने सीएम विंडो पर भी शिकायत की लेकिन न्याय न मिलता देख वह शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-13 में सुबह एक रेहड़ी लेकर आए। अस्पताल के समीप ही उन्होंने चाय बनाकर लोगों को सर्व की। विरोध के इस अनूठे तरीके को लेकर लोग हैरान रह गए।
डा. गौरव जिस कंपनी केयर पार्टनर ग्रुप आफ इंडिया करनाल में कार्यरत हैं उसके यूनिट हेड राकेश ने कहा कि लॉकडाउन में सैलरी देने में दिक्कतें आ रही हैं। डा. गौरव ने जो स्टेटमेंट दिया है, वह ठीक नहीं है। वह कई बार गैरकानूनी काम करते पाए गए, जिसे लेकर तीन-चार नोटिस जारी कर चेतावनी दी जा चुकी है। कंपनी के सीनियर अधिकारी उनसे मिलने गए लेकिन डा. गौरव ने मिलने से मना कर दिया। दूसरी तरफ, श्रम विभाग के अधिकारियों ने मामले में फिलहाल आधिकारिक रूप से कुछ कहने से इन्कार कर दिया लेकिन इतना अवश्य बताया कि उच्च स्तर से आदेश मिले तो जांच की जा सकती है।