top header advertisement
Home - जरा हटके << 3 साल के बच्‍चे ने अपने कमाई से पुलिस को दान किये 50 हजार रूपये, ऐसे की कमाई

3 साल के बच्‍चे ने अपने कमाई से पुलिस को दान किये 50 हजार रूपये, ऐसे की कमाई



मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट काल में हर कोई अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद कर रहा है. मुंबई में रहने वाला एक 3 साल का बच्चा तब सोशल मीडिया पर छा गया जब उसने अपने आप कमाए हुए पैसे मुंबई पुलिस को दान किए.

बता दें कि मंगलवार को 3 साल के बच्चे कबीर ने मुंबई पुलिस के मुख्‍यालय पहुंचकर 50,000 रुपये का चेक दान किया. कबीर ने ये रुपये खुद कप केक बेच कर कमाए हैं. कबीर अपने माता-पिता करिश्मा और केशव के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कबीर की एक वीडियो ट्वीट को किया. जिसमें कबीर के इस प्रयास को सराहा गया है.

वीडियो - https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1260480835326795776

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस द्वारा किए गए इस ट्वीट को 1000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और बहुत सारे लोगों ने कमेंट्स भी किए.

Leave a reply