top header advertisement
Home - जरा हटके << अहमदाबाद में ज्‍वेलर्स बेच रहा है 18 कैरेट के प्याज, रोडियम टमाटर और एमराल्ड आलू

अहमदाबाद में ज्‍वेलर्स बेच रहा है 18 कैरेट के प्याज, रोडियम टमाटर और एमराल्ड आलू



अहमदाबाद। रोडियम टमाटर, 18 कैरट प्‍याज, एमरल्‍ड आलू तथा वर्क वाला पालक, नाम सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन यह सारी सब्जियों के नाम है जिन्हें एक सराफा व्यापारी बेच रहा है। दरअसल, Coronavirus के कारण जारी लॉकडाउन में ज्‍वैलरी का कारोबार ठप होने के बाद ज्‍वैलर्स की हालत खराब होने लगी है और कुछ नहीं तो एक व्यापारी ने सब्जियां बेचना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं यह अपने अंदाज में सब्जियां बेच रहा है जिनके नाम सुनकर हीरे मोती का अहसास होता है।

वडोदरा के कारेली बाग में इंद्रपुरी सोसायटी में रहने वाले ज्‍वैलर्स व बुलियन व्‍यापारी कनुभाई सोनी का कारोबार लॉकडाउन में पूरी तरह बंद है। वे वडोदरा घडियाली पोल व करोलिया पोल ज्‍वैलर्स ऐसोसिएशन के अध्‍यक्ष भी हैं। आगामी दो तीन साल तक ज्‍वैलर्स के कारोबार में उन्‍हें कोई मुनाफा नजर नहीं आता इसलिए उनहोंने सब्‍जी ज्‍वैलर्स के नाम से सब्‍जी बेचने का व्‍यापार शुरू कर दिया। कनुभाई बताते हैं कि उनहोंने ताजा व अच्‍छी किस्‍म की 500 किलो मंडी से खरीदी तथा उसे साफ करवाकर बेच रहे हैं।

अपनी सब्‍जी की दुकान पर उन्होंने सब्‍जी की रेट सूची भी ज्‍वैलर्स आइटम के अंदाज में लगाई है। रोडियम टमाटर, 18 कैरेट प्‍याज, जडतर वर्क वाली केप्‍सीकम, एमरल्‍ड आलू, पॉलिश्‍ड लौकी, कटक वक्र वाला पालक, एंटिक अदरक के साथ आकर्षक वैरायटी जीएसटी बिना बेचने का जिक्र उनकी मूल्‍य सूची में दिया है। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंस, मासक बिना सब्‍जी नहीं देने संबंधी निर्देश भी उनके बोर्ड पर नजर आते हैं।

कनुभाई बताते हैं कि घर में बेकार बैठे बैठे उन्‍हें लगा कि आजकल सब्‍जी विक्रेताओं को लॉकडाउन में भी व्‍यापार करने की छूट है इसलिए उन्‍होंने पहले दिन मंडी से 400 किलो सब्‍जी मंगवाकर साफ कराकर उसे सैनेटाइज किया। वही सब्‍जी उन्‍होंने अपनी सोसायटी में बेच दी, जब इस धंधे में उन्‍हें अच्‍छा मुनाफा व रेस्‍पांस मिला तो अब वे इसे बडे पैमाने पर करना चाहते हैं।

कनुभाई ने फल एवं सब्‍जी मार्केट के एजेंटों से संपर्क कर सब्‍जी कारोबार को बडे पैमाने पर करने की इच्‍छा जताई है। उनका कहना है कि ज्‍वैलर्स मार्केट में तेजी के चलते हाल उसमें कारोबार मुश्किल भरा व आर्थिक बोझ में दबाने वाला साबित हो सकता है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थित को बेहतर बनाए रखने के लिए कम लागत में सब्‍जी का कारोबार सबसे अच्‍छा है।

Leave a reply