top header advertisement
Home - जरा हटके << फर्ज के साथ निभा रहे धर्म भी, रोजेदार ASI ने ड्यूटी के बीच सड़क पर अदा की नमाज

फर्ज के साथ निभा रहे धर्म भी, रोजेदार ASI ने ड्यूटी के बीच सड़क पर अदा की नमाज



कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के खौफ के बीच देश में अक्सर वो नजारे दिख ही जाते हैं, जिसके लिए भारत पहचाना जाता है। आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से आई एक ऐसी तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया।

यहां के लालापेट पुलिस स्टेशन में करीमुल्ला ASI हैं। लॉकडाउन की स्थिति के बीच शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो गया। करीमुल्ला ने भी पवित्र रमजान में रोजे रखे हैं। करीमुल्ला फिलहाल इबादत के साथ ही ड्यूटी भी कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की स्थिति में डॉक्टर और पुलिस की भूमिका की हर तरफ तारीफ हो रही है। डॉक्टर और पुलिसकर्मी संकट की इस घड़ी में सुपरहीरो बनकर उभरे हैं। लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस मददगार बनकर सामने आई है। पुलिस की जो छवि मौजूदा हालातों में बनीं उससे सभी का नजरिया बदल गया है।पुलिस के हौंसलों की एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें एक सिपाही जहां इबादत कर रहा है वहीं उसका साथी उसके स्थान पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहा है।

दरअसल लॉकडाउन के दौरान करीमुल्ला की ड्यूटी चेक पोस्ट पर लगी है। रविवार को भी वो अपनी ड्टूयी पर पहुंचे। करीमुल्ला रोजा भी रख रहे हैं और ड्यूटी भी कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट के पास ही खुली सड़क के किनारे नमाज भी अदा की। जिस वक्त करीमुल्ला नमाज पढ़ रहे हैं उनके साथी सिपाही चेक पोस्ट संभाल रहे हैं। करीमुल्ला ड्यूटी समय में 2 से 3 बार नमाज पढ़ते हैं और इस दौरान उनके साथी जवान ड्यूटी कर रहे हैं। इतना ही नहीं जब करीमुल्ला नमाज पढ़ रहे होते हैं तब ये जवान ये कोशिश करते हैं कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। ड्यूटी के साथ इबादत की ये तस्वीर फिलहाल तेजी वायरल हो रही है।

बहरहाल ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स के कारण देशभर में कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा रहा है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे हैं।

Leave a reply