top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में दिखा उछाल

बाजार में दिखा उछाल



इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में आज 20 फीसदी की शानदार तेजी रही। यह निफ्टी 50 इंडेक्स का सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर है। लगातार तीन कारोबारी सेशन में गिरने के बाद मंगलवार को इंडसइंड बैंक के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 375.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक ने चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसमें बैंक ने बताया है कि  उसके लोन बुक की ग्रोथ 13 फीसदी और डिपॉजिट की ग्रोथ 4 फीसदी रही है। रिटेल डिपॉजिट की ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी रही है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 668.85 रुपए पर पहुंच गए हैं। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (Nifty Realty Index) का यह दूसरा सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर है।

चौथी तिमाही में BAJAJ FINANCE के लोन ग्रोथ में तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की लोन ग्रोथ 10 तिमाहियों में सबसे कम रही है। कंपनी ने लॉकडाउन के 10 दिनों में  3 लाख से ज्यादा ग्राहक गंवाए हैं। कंपनी ने  RBI से ONE TIME लोन रीस्ट्रक्चरिंग की  मांग रखी है। लेकिन HDFC BANK में 24 तो KOTAK BANK में 16.5 फीसदी की डिपॉजिट ग्रोथ दर्ज की गई है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 38 पैसे मजबूती के साथ 75.82 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन रुपया 76.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 

IPCA LAB और  ZYDUS CADILA को स्वास्थ्य मंत्रालय से मलेरिया की दवा के 10 करोड़ टैबलेट का ऑर्डर मिला है। वहीं, कोरोना में एंटी पैरासिटिक की दवा के इस्तेमाल होने की संभावना से SUN PHARMA और CIPLA में भी  एक्शन दिख  रहा है। फार्मा कंपनियों के लिए 24 API के एक्सपोर्ट नियमों में भी सरकार ने ढील दी है।

देश में FPI लिमिट के नए नियम लागू होने के बाद MSCI इंडेक्स में इंडिया का वेटेज बढ़ने वाला है। लिस्टेड कंपनियों के लिए नई FPI लिमिट 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है और इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में किस तरह का फंड इनफ्लो दिखेगा आइए जानते हैं। नई FPI लिमिट NSDLनोटिफाई कर चुका है। MSCI इंडेक्स में इंडिया का वेटेज 55 बेसिस प्वाइंट बढ़ेगा। इस बदलाव से मई में इंडिया में 1.5 अरब डॉलर inflow आने की संभावना है।

कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटने से अमेरिकी बाजारों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कल Dow 1600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में S&P 500, Nasdaq भी  फीसदी  से ज्यादा चढ़े। एशियाई बाजारों में भी  मजूबती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में करीब 100 अंकों की तेजी नजर आ रही है। उधर क्रूड  प्रोडक्शन कट पर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं। इस पर रूस और सऊदी अरब के बीच करार संभव है।

इधर दुनियाभर में 13.37 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इससे दुनियाभर में 74 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अकेले US में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के 347,003 मामले सामने आए हैं।  UK के PM कोरोना से संक्रमित हैं। बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ गई है उनको ICU में भर्ती किया गया है। इस बीच WHO ने कहा कि लक्षण दिखने के 3 दिन पहले से कोरोना का संक्रमण संभव है। इस बीच भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 4200 के पार चली गई हैं। अब तक भारत में कोरोना से 111 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 कोरोना से निपटने के लिए जापान में बड़े राहत पैकेज का एलान किया गया है। जापान ने 1 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है। उधर कोरोना का इलाज ढूंढने की कोशिश भी जारी है। एक रिसर्च से पता चला है कि एंटी पैरासिटिक दवा का कोरोना इलाज में इस्तेमाल संभव है। लैब परीक्षण में  एंटी पैरासिटिक दवा कोरोना के इलाज में सफल पाई गई है। ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक का दावा है कि एंटी पैरासिटिक दवा 48 घंटे में वायरस खत्म कर सकती है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 1200 अंकों की रैली देखने को मिल रही है।  दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.3  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.13 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते  बैंक निफ्टी 6.15 फीसदी की बढ़त के साथ 18,310 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1115 अंक यानि 4.04 फीसदी की मजबूती  के साथ 28,705 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 350 अंक यानि 4.05 फीसदी की बढ़त के साथ 8415 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply