top header advertisement
Home - जरा हटके << हर कोई पाना चाहता है गोरा रंग, लेकिन यहॉं गोरा बच्‍चा होने पर मिलती है सजा

हर कोई पाना चाहता है गोरा रंग, लेकिन यहॉं गोरा बच्‍चा होने पर मिलती है सजा



मां बनना हर कोई महिला की ख्वाहिश होती है। शादी के बाद हर महिला का सपना होता है कि वो एक सुंदर से बच्चे को जन्म दे। सुंदर बच्चे की चाहत में हर महिला प्रेग्नन्सी के दौरान बहुत सी ऐसी चीजें खाती हैं जिससे वो सुंदर बच्चे को जन्म दे।

लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां अगर आपने सुंदर बच्चे को जन्म दिया तो आपको सजा मिल सकती है।

जी हां, आज हम ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर महिलाएं सुंदर बच्चा पैदा नहीं कर सकती। बता दें, यहां जन्म लेने वाला कोई भी बच्चा काले रंग का ना होकर थोड़ा भी साफ रंग का पैदा होता है, तो उसे भी मार दिया जाता है। दरअसल इसके पीछे एक बडा कारण है। ऐसा बताया जाता है कि अगर यहां पर गोरा बच्चा पैदा होता है तो वो दूसरे समुदाय का लगता है।

अंडमान में जारवा जनजाति सालों से परंपरा को बनाए रखी हुई हैं। यहां परपंरा है कि बच्चा अगर गोरा पैदा हुआ तो उसे मार दिया जाता है ताकि वो अलग न दिखे। यहां के लोग काला बच्चा पैदा करने के लिए जानवरों का खून पीते हैं।

यहां मान्यता है कि अगर गर्भवती महिला को खून पिलाया जाए तो बच्चे का रंग गहरा हो जाता है और वो पैदा ही काला होता है।
जारवा जनजाति में नवजात को समुदाय से जुड़ी सभी महिलाएं स्तनपान कराती हैं। इसके पीछे जनजाति की मान्यता है कि इससे समुदाय की शुद्धता और पवित्रता बनी रहती है।

Leave a reply