top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निफ्टी 8600 के पार

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निफ्टी 8600 के पार



बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। एक्सपायरी के चलते जबरदस्त SHORTCOVERING दिख रही है। निफ्टी 290 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 1500 अंको का उछाल देखने को मिल रहा है। HDFC TWINS, ICICI BANK,कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस में 4 से 10 फीसदी भागे तक भागे है। छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी दिख रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी हो रही है।

बाजार की तेजी में मिडकैप शेयर आज के हीरे बने हैं। INDIA GLYCOL,PRAJ IND में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। SANITISER बनाने के लिए लाइसेंस जल्द मिलने की खबरों से UNITED SPIRITSऔर UNITED BREWERIES भी दौड़े हैं।

बाजार में लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 8500 के ऊपर निकल गया है। बैंक निफ्टी में करीब 1200 अंको का उछाल आया है। HDFC TWINS, ICICI Bank और Infosys में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

IT शेयर अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।  निफ्टी IT इंडेक्स लगातार तीन दिनों की तेजी में 13 फीसदी चढ़ा है। FMCG और रियल्टी इंडेक्स भी एक से दो परसेंट तक भागे हैं।

फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है। 1700 करोड़ रुपए का बायबैक खुलने से SUN PHARMA 3 फीसदी चढ़ा है। कंपनी 425 रुपए के भाव पर बायबैक करेगी। SPARC ने भी 18 फीसदी की छलांग लगाई है।

US सीनेट ने 2 लाख करोड़ डॉलर का Stimulus Package पास कर दिया है। डाओ फ्यूचर्स में नीचे से 100 अंक सुधार देखने को मिल रहा है।

SEBI ने सभी राज्यों से शेयर बाजार के कामकाज में सहयोग की अपील की है। सेबी ने कहा है कि शेयर बाजार से जुड़े स्टाफ की अवाजाही नहीं रोकी जानी चाहिए। सामान्य कामकाज के लिए स्टाफ की आवाजाही जरूरी है।

कोरोना पैकेज पर सहमति से कल अमेरिकी बाजार में मजबूती दिखी और  Dow करीब 500 प्वाइंट चढ़ा। इसमें दो दिनों में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। हालांकि एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

इस बीच अभी-अभी खबर आई है कि US सीनेट ने 2 लाख करोड़ डॉलर का Stimulus Package पास कर दिया है। डाओ फ्यूचर्स में नीचे से 100 अंक सुधार देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत में SEBI ने सभी राज्यों से शेयर बाजार के कामकाज में सहयोग की अपील की है। सेबी ने कहा है कि शेयर बाजार से जुड़े स्टाफ की अवाजाही नहीं रोकी जानी चाहिए। सामान्य कामकाज के लिए स्टाफ की आवाजाही जरूरी है।

आज COVID-19 पर आज G20 की VIRTUALसमिट होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें शिरकत करेंगे। मीटिंग से पहले PM ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद है। इस बीच US ने सऊदी अरब से अपील की है कि वह क्रूड प्राइस वॉर खत्म करे। इधर खबर है कि भारत सरकार कोरोना प्रभावितों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे सकती है । 10 करोड़ लोगों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं । इस पर हफ्ते के अंत तक फैसला होने की उम्मीद है। इस बीच भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 600 के पार चला गया है। देश में कोरोना से 11 की मौत हो चुकी है। वहीं, तकरीबन 50 लोग ठीक हुए हैं। नॉर्थ ईस्ट के  मणिपुर, मिजोरम में 1-1 मरीज मिले हैं। ICMR ने कहा है कि कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन 20 दिन से कुछ महीने में होता है।

इन ग्लोबल और घरेलू संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज  तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की रैली देखने को मिल रही है।  बैंकिंग और कंजम्प्शन शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है।  मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है। बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 18,480 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 5.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 3.10 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.6  फीसदी की बढ़त दिख रही है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 475 अंक यानि 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 29,009 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 110 अंक यानि 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8425 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply