कोरोना के खतरे के कारण जोड़े ने सड़क पर रचाई शादी
पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अमेरिका दुनिया का तीसरा देश बन चुका है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं. जिसके चलते डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपील की है. इस वजह से लोग वहां बाहर नहीं निकल रहे हैं.
इस बीच न्यूयॉर्क में एक जोड़े ने अनोखे तरीके से शादी करने का फैसला किया. कोरोना वायरस के खौफ के बीच हुई इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से उनके दोस्त और रिश्तेदारों का शादी में शामिल होना मुश्किल हो रहा था जिसको देखते हुए इस जोड़े ने एक अनोका तरीका निकाला. वॉशिंगटन हाइट्स के मैनहैटन इलाके की एक छोटी सी सड़क पर दोनों ने जिंदगी साथ गुजारने की कसमें खाईं और शादी की.
वहीं दूसरी ओर उनके दोस्त और पादरी शादी की पूरी रस्म चौथी मंजिल से पूरा करवा रहे थे. इस शादी के वीडियो को जोड़े की एक दोस्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बताया जा रहा है कि दोनों कपल को अक्टूबर में शादी करनी थी, लेकिन उन्होंने मार्च में ही शादी करने का फैसला किया. उनका कहना है कि हमें इस बात की चिंता है कि कोरोना वायरस का संकट अभी आगे और बढ़ सकता है. इसलिए देर न करते हुए हमने अभी शादी कर ली.