सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा
स्पाइस जेट (Spicejet) के शेयरों में मंगलवार को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक के लिए सभी डोमेस्टिक फ्लाइट का कामकाज बंद कर दिया है। स्पाइस जेट के शेयरों में लगातार दूसरी बार लोअर सर्किट लगा है।
अच्छी शुरुआत के बाद बाजार पर फिर दबाव दिख रहा है। निफ्टी 7600 के नीचे फिसल गया है। वहीं, बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से करीब 1600 प्वाइंट नीचे चला गया है। IndusInd Bank में आज फिर 20 परसेंट की गिरावट आई है।
FMCG शेयरों में जोरदारी तेजी देखने को मिल रही है। HULनिफ्टी का नवाब नजर आ रहा है। Glenmark से VWash ब्रांड खरीदने के करार के बाद HULमें 6 परसेंट का शानदार उछाल देखने को मिल रहा है।
WHISTLE BLOWER केस में US Securities & Exchange Commission की जांच पूरी होने से INFOSYS 7 फीसदी दौड़ा है। SEC अब आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा। वहीं, IT INDEX में 4 परसेंट का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।
कोरोना को हराने के लिए RELIANCE की बड़ी पहल सामने आई है। कंपनी ने मुंबई में 100 बेड वाला देश का पहला COVID-19 हॉस्पिटल बनाया है। इसके अलावा कंपनी क्वारन्टाइन सुविधा, टेस्ट किट, मास्क से लेकर अगल-अलग शहरो में मुफ्त भोजन की व्यवस्था कर रही है।
कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार का बड़ा फैसला लिया है। 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 548 जिलों में लॉकडॉउन कर दिया गया है। आज आधी रात से घरेलू विमान सेवा भी बंद हो जाएगी। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो गई है। देश में अब तक इससे 9 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिकी बाजारों को सहारा देने के लिए फेडरल रिजर्व ने बड़ा कदम उठाया है। फेड अब कॉर्पोरेट बॉन्ड और कॉर्पोरेट बॉन्ड से जुडे ETF खरीदेगा। कोरोना से निपटने के लिए जितनी जरूरत होगी उतने सरकारी बॉन्ड भी खरीदेगा सेंट्रल बैंक।
निफ्टी बैंक इंडेक्स (Nifty Bank Index) इंट्राडे में 1500 अंक गिर गया। यह सोमवार को 16,424 के बंद भाव से नीचे ट्रेड कर रहा है। मई 2016 के बाद यह सबसे निचले लेवल पर है। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयर 52 हफ्ते के निचले लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं।
अब कोरोना टेस्टिंग में तेजी आएगी। 12 प्राइवेट लैब्स को INDIAN COUNCIL OF MEDICAL RESEARCH से कोरोना टेस्टिंग की मंजूरी मिली है। इन लैब्स के पास 15000 कलेक्शन सेंटर हैं। आज पैथ लैब्स शेयरों में इस खबर के चलते तेजी दिखी है।
HUL, Glenmark की VWash ब्रांड खरीदेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है। VWash की Beauty और personal care सेगमेंट में अच्छी पकड़ है।
तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार अपने को संभाल नहीं पाए। सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसल गए हैं। फिलहाल सेंसेक्स 340 अंक और निफ्टी 95 अकं की बढ़त दिखा रहा है।
Pacific Paradigm Advisors किPunita Kumar-Sinha का कहना है कि न्यूयार्क में कोरोना से स्थिति काफी खराब है। Stimulus Bill से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। कोरोना की वजह से इकोनॉमी काफी प्रभावित हो रही है। कोरोना की समस्या बनी रही तो बाजार और गिर सकता है। 2008 में भारतीय बाजार 60 फीसदी तक गिरा था। कोरोना के बाजार पर निगेटिव असर का फिलहाल अंदाजा करना मुश्किल है।
एशियाई बाजारों में आज मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। NIKKEI करीब 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। SGX NIFTY में भी 375 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है। Dow Futures में भी 500 अंकों का उछाल नजर आ रहा है। हालांकि कोरोना राहत पैकेज पर कांग्रेस में सहमति नहीं बनने से कल अमेरिकी बाजार 3 परसेंट तक फिसले थे। कोरोना राहत पैकेज पर US कांग्रेस में सहमति नहीं बन पाई है। फेड ने कहा है कि मार्केट की राहत के लिए कई तरह के कदम उठाए जाएंगे। Fed ने हर तरह की राहत देने की बात कही है। Fed ने ये भी कहा है कि कंपनियों को जरुरत के मुताबिक पैसे दिए जाएंगे।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3 लाख 70 हजार के पार चली गई है। इससे 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में मरने वालों का आंकड़ा 6 हजार के पार चला गया है। करीब 35 देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से अब तक 9 की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना से अब तक 36 लोग रिकवर हुए हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक 492 मामले सामने आए हैं।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 15 अंकों की रैली देखने को मिल रही है। बैंकिंग और कंजम्प्शन शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4.1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है। बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 4.7 फीसदी की मजबूती के साथ 17,712.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 5.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 6.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.6 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1100 अंक यानि 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,070 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 350 अंक यानि 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 7960 के आसपास कारोबार कर रहा है।