इस बाइक के हर हिस्सें में बनाया है टैटू
कस्टम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी गेम ओवर ने दुनिया की पहली टैटूड मोटरसाइकिल बनाई है। यह बाइक हार्ले डेविडसन हेरिटेज मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। इसका लगभग हर पार्ट लेदर से
बनाया गया है। इसी लेदर पर हाथों से टैटू बनाए गए हैं। बाइक की कीमत एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7.4 करोड़ रुपए है।
अपने यूनिक स्टाइल की वजह से इसे दुनियाभर में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। कंपनी ने बताया कि इसे बनाने में 3000 घंटे का समय लगा, जबकि इस पर टैटू बनाने में अलग से 2500 घंटे खर्च हुए।
पार्ट्स भी टैटू मशीन से इंस्पायर्ड
7.4 करोड़ रुपए की इस बाइक अपने यूनिक टैटू और कस्टम एलीमेंट्स की वजह से काफी पॉपुलर हो रही है। इसके पार्ट्स को भी खासतौर से मॉडिफाई किया गया है, जैसे- इसके इग्निशन प्लग को रियल टैटू गन जैसा बनाया है, एग्जॉस्ट पाइप यानी साइलेंसर को भी टैटू मशीन के तरह डिजाइन दिया है, फ्रंट कैलीपर्स को हैंडकफ्स, क्लच और ब्रेक लीवर को बटरफ्लाई नाइफ, गियरशिफ्ट लीवर को क्रॉबार जैसा लुक दिया है, ब्रेक लाइट्स नकल यानी पंच जैसे दिखते हैं तो किक स्टार्ट बॉम्ब डिटोनेटर लीवर जैसा लगता है।