top header advertisement
Home - जरा हटके << बंदरों को भगाने पुलिस ने धरा भालुओं का वेश

बंदरों को भगाने पुलिस ने धरा भालुओं का वेश


बंदरों के उत्‍पात से कौन परेशान नहीं होता। जाहिर है सभी होते हैं। इन बंदरों ने पुलिस की भी नाक में दम करके रख दिया। इनसे पीछा छुड़ाने का पुलिस के जवानों ने नायाब और दिलचस्‍प तरीका ईजाद किया। उन्‍होंने सोचा कि आखिर कब तक बंदरों को हूट करके खदेड़ते रहेंगे। बंदर इंसान से ना सही, जानवर से तो डरेगा ही। बस, फिर क्‍या था। जवानों ने भालू की पोशाक जुटाई और पहनकर 'भालू' बन गए। जैसे ही बंदर उत्‍पात मचाने पुलिस के परिसर में घुसे, सामने से दो ITBP जवान झट से भालू का वेश धरकर सामने आ गए। 'भालुओं' को तेजी से अपनी ओर आता देख बंदरों की टोली झट से भाग खड़ी हुई। देखते ही देखते सारे बंदर वहां से चंपत हो गए।

यह सब किसी कहानी का वृतांत नहीं, बल्कि उस वीडियो का अंश है जो आपको गुदगुदा देगा। ये जवान ITBP के थे, जिन्‍होंने यह रोचक कारनामा कर दिखाया। यह ITBP Camp-Mirthi, Uttarakhand का वाकया है। इसका Video समाचार एजेंसी ANI ने ITBP के सौजन्‍य से जारी किया है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि ITBP के जवानों ने क्‍या जुगत भिड़ाकर बंदरों से निजात पाई। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है। इसे 24 अक्टूबर 1962 को, 1962 के चीन-भारतीय युद्ध के मद्देनजर CRPF अधिनियम के तहत वजूद में लाया गया था।

Leave a reply