top header advertisement
Home - जरा हटके << अनोखी परंपरा : शक्‍कर की चाशनी से बनी माला पहनाकर खत्‍म करते है आपसी बैर

अनोखी परंपरा : शक्‍कर की चाशनी से बनी माला पहनाकर खत्‍म करते है आपसी बैर



मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में होली के पर्व से जुड़ी अनूठी परंपरा का निर्वाह किया जाता है। दमोह जिले में शकर की चाशनी से बनी माला का निर्माण किया जाता है। इस माला से दो लोगों के बीच चल रहा सदियों का बैर थोड़ी ही देर में खत्म हो जाता है। इस माला का निर्माण साल में सिर्फ एक बार होली के त्योहार पर ही किया जाता है।

तो दूसरा पक्ष भी अपनी ओर से बैर खत्म कर देता है
दरअसल, यहां की परंपरा है कि कितना ही पुराना बैर क्यों न हो, यदि एक पक्ष सामने आकर विरोधी पक्ष को तिलक लगाकर शकर की माला पहना दे तो दूसरा पक्ष भी अपनी ओर से बैर खत्म कर देता है। इस माला का निर्माण करने वाले स्टेशन चौराहा निवासी रमेश नेमा ने बताया कि माला बनाने का काम पुश्तैनी है।

नौकरी न कर अपने बुजुर्गों की परंपरा को बनाए रखने की खातिर
जिले में उनके अलावा और कहीं इसका निर्माण नहीं होता। रमेश नेमा बीएससी, एमए और एलएलबी हैं, लेकि न उन्होंने नौकरी न कर अपने बुजुर्गों की परंपरा को बनाए रखने की खातिर इस कारोबार को जारी रखा। उनकी पत्नी गीता नेमा भी इस काम में उनका सहयोग करती हैं।

ऐसे बनती है माला
नेमा ने बताया कि उनकी तीसरी पीढ़ी इस मीठी माला को बना रही है। शकर की चाशनी को धागे के साथ सांचे में भरकर सूखने रख दिया जाता है और जब चाशनी सूख जाती है तो इन सांचों को खोल दिया जाता है। इससे यह माला तैयार हो जाती है।

Leave a reply