top header advertisement
Home - जरा हटके << दो साल से पौधे में पानी दे रही थी महिला, फिर पता चला कि प्‍लास्टिक है

दो साल से पौधे में पानी दे रही थी महिला, फिर पता चला कि प्‍लास्टिक है



कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला बीते दो साल से एक पौधे पर पानी डाल रही थी। मगर, उसे हाल में ही में पता चला कि जिस पौधे को वह पानी दे रही थी और जिसकी वजह देखभाल कर रही थी, वह न कभी बढ़ेगा और न ही मुर्झाएगा। दरअसल, वह प्लास्टिक का बना हुआ था। महिला ने हाल ही में फेसबुक पर इसके बारे में लिखा, जिसके बाद उसकी पोस्ट वायरल हो गई। केली विल्केस ने 28 फरवरी को अपने फेसबुक दोस्तों के साथ यह बहुत मजेदार खुलासा शेयर किया।

महिला ने लिखा कि वह एक बड़े बर्तन में दो साल से जिस पौधे की वजह देखभाल कर रही थी, उसकी जगह बदलने के दौरान यह पचा चला कि वह आर्टिफिशियल था। यह जानकर मैं हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि पुराना पॉट टूट गया था, जिसमें सबसे ऊपर रेत की बहुत पतली सी परत थी और तल पर स्टायरोफोम का एक बड़ा ब्लॉक है, जहां पौधे की जड़ें होनी चाहिए।

महिला इसे नियमित रूप से पानी डालती थी और यह सुनिश्चित कर रही थी कि यह सही हालत में रहे। मगर, यह जानने के बाद उसके पूर्व में किए गए सारे प्रयास विफल हो गए कि वह पौधा प्लास्टिक का था। केली को अब महसूस हो रहा है कि उनके जीवन के पिछले दो साल झूठे साबित हो गए। उन्होंने फेसबुक में लिखा- मेरे पास लगभग दो साल से यह सुंदर पौधा तरोताजा हालत में था। मुझे इस पौधे पर बहुत गर्व था। यह सुंदर रंग का था।

मैंने इसे अपनी रसोई की खिड़की में लगा रखा था। मेरे पास इसे रोज पानी देती थी और यदि कोई और पानी डालने की कोशिश करता, तो मैं रक्षात्मक होती थी क्योंकि मैं इसकी अच्छी तरह से देखभाल करना चाहती थी। मुझे अपने पौधे से बहुत प्यार था। जब उसका गमला टूट गया, तो मैंने फैसला किया उसे बदल दूं। इसके लिए मैंने सबसे प्यारा फूलदान लिया, लेकिन जब पौधे को पुराने फूलदान से निकाला, तो पता चला कि यह तो नकली है। कैली की यह पोस्ट वायरल हो गई है, जिसे सैकड़ों हास्यपूर्ण कमेंट किए गए हैं और साथ ही दर्जनों प्रमुख समाचार पत्रों ने इसका कवरेज किया है।

Leave a reply