top header advertisement
Home - जरा हटके << मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने ढूंढ निकाला खोया हुआ अफ्रीकी तोता

मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने ढूंढ निकाला खोया हुआ अफ्रीकी तोता



नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से पुलिस द्वारा सुलझाए जाने वाला एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के मानकापुर पुलिस थाने में 4 मार्च को विनोद माहोरे नाम के शख्स ने अपना अफ्रीकी तोता लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. अफ्रीकी तोते की कीमत 50 हजार से 1,00,000 रुपए तक होती है. शिकायत के बाद पुलिस की टीम अफ्रीकी तोते की तलाश में जुटी गई. पुलिस ने दिनभर में पूरा इलाका छाना और तोते को उसके मालिक तक पहुंचाया.

विनोद माहोरे अपने घर में ग्रे कलर का पालतू अफ्रीकी तोता लाए थे. परिवार ने इस तोते का नाम ब्रेवो रखा था. उसे पिंजरे में रखा गया था. उसे पिंजरे से बाहर भी निकाला जाता था. 3 मार्च के दिन ऐसी हे ब्रेवोको पिंजरे निकाला .तब विनोद माहोर के घर का दरवाजा खुला था .वहीं से तोता उड़ गया. रातभर तोते की तलाश जारी रही. लेकिन तोता नही मिला. आखिरकार 4 मार्च सुबह विनोद माहोर नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन उनके जहन में एक सवाल दौड़ता रहा कि आखिर तोते लापता होने की शिकायत कैसे दर्ज की जाए? लेकिन पुलिस ने उनकी इस समस्या का भी हल निकाल दिया. पुलिस ने उन्हें बताया कि पालतू पशु-पक्षी के लापता होनी की शिकायत आप दर्ज करा सकते हैं.

पुलिस ने ऐसे ढूंढा अफ्रीकी तोता
पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए इस तोते की फोटो और उसके लापता होनी जानकारी साझा की. इस तोते को एक लड़के ने देखा और उसने पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत उस इलाके की बिल्डिंग तक पहुंची, जहां अफ्रीकी तोता देखा गया था. तोते के मालिक ने उसे पुकारा और मालिक की आवाज पर कुछ ही समय में तोता सामने आ गया. इस तरह पुलिस के सहयोग सें मालिक और तोते की भेंट हो गई .नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने के निरीक्षक वजीर शेख ने बताया, "हमें शिकायत मिली थी कि विनोद माहोरे नाम के शख्स का अफ्रीकी प्रजाती का पालतू तोता (ग्रे रंग) लापता है. सबसे पहले हमने इलाके में इलाके में तलाश शुरू की.  इस दौरान हमें एक महिला ने हमे बताया कि ग्रे रंग का तोता इलाके के एक पेड़ पर बैठा हुआ देखा था. इसके बाद हमने उसी दिशा में इस तोते की तलाश जारी रखी. इसके बाद तोता हमें उसी इलाके में दिखा. खोज के वक्त तोते का मालिक भी हमारे साथ था. मालिक ने उस तोते को पुकारा. तोता एक गैलरी पर जाकर बैठा था. वह मालिक के पास आ गया.'

Leave a reply