मरीज के जबड़े से निकाला 39 मिमी लम्बा दांत, टूटा गिनीज बुक रिकॉर्ड
खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगौन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में दुनिया के सबसे लंबे इंसानी दांत को निकालने का एक नया रिकॉर्ड दर्ज होगा. दुनिया का सबसे बड़ा और अनूठा दांत डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव ने एक मरीज के जबड़े से निकाला है. ये दांत 39 मिमी लम्बा है. ये दांत निकालने के साथ ही डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा.
बता दें कि इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज विश्व के सबसे लंबे दांत का रिकॉर्ड 37.2 मिमी का था. ये रिकॉर्ड साल 2019 में जर्मनी के डेंटिस्ट मैक्स लुक्स के नाम दर्ज हुआ था. डॉक्टर मैक्स लुक्स ने गुजरात के वडोदरा के डॉ जैमिन पटेल के 36.7 मिमी लंबे दांत को सर्जरी से निकालने का रिकार्ड तोड़ा था. अब जर्मनी के डॉक्टर लुक्स का रिकॉर्ड डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने तोड़ने का दावा कर दिया है.
29 फरवरी को डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग के छात्र पवन भावसार दांत दिखाने आये. पवन भावसार की उम्र 20 साल है और वो खरगौन के ही रहने वाले हैं. बड़े हुए दांत की वजह से पवन का चेहरा भद्दा दिखने लगा था इसीलिए पवन ने 8 दिन पहले ही 36 मिमी लंबा दांत निकलवाय था. बुधवार को पवन का दूसरा दांत डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निकाला गया वह सामान्य दांतों से काफी बड़ा है. करीब 39 मिमी लम्बा दांत निकालने वाले डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने दुनिया का सबसे लंबा दांत निकाला है.
जब जिला अस्पताल खरगोन में निकाले गए दांत को नापा गया तो दांत 38 मिमी लम्बाई में सीधा और दांत का पिछला हिस्सा घुमावदार होने से दांत आधा मिमी और बड़ा है. जिसकी वजह से इसकी कुल लंबाई करीब 39 मिमी है. जो दुनिया का सबसे बड़ा दांत माना जा रहा है. डॉक्टर सौरभ ने इसको लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में ऑनलाइन दावा कर भी दिया है. वर्ल्ड रिकार्ड के लिए मेडिकल रिपोर्ट और एक्सपर्ट रिपोर्ट आएंगी और फिर इसे वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा.