सेंसेक्स 50 अंक ऊपर, निफ्टी 11,290 के आसपास
इमरजेंसी रेट कट के बावजूद इकोनॉमी को लेकर अमेरिकी बाजारों में भरोसा नहीं जगा है। US मार्केट कल 3 फीसदी तक फिसले। कल के कारोबार में Dow करीब 800 अंक नीचे बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq भी 3 फीसदी फिसले। लेकिन आज DOW FUTURES में 200 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं एशिया में है बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हलांकि SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। उधर US FED के दरें घटाने से GOLD कीमतों में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। COMEX पर सोने का भाव 1650 डॉलर के करीब पहुंच गया है। लेकिन 10 साल की US बॉन्ड यील्ड पहली बार 1 फीसदी के नीचे आ गई है।
इस बीच अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर घटाई है। US फेड ने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की है। कोरोना से अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन के चलते ये फैसला लिया गया है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने एकमत से दर घटाने का फैसला लिया है। नई ब्याज दर 4 मार्च से लागू होगी। कटौती के बाद फेड दर की नई रेंज 1-1.25 फीसदी होगी। अर्थव्यवस्था की मदद के लिए हरसंभव कदम की बात भी की गई है। उधर RESERVE BANK OF AUSTRALIA ने भी ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाई हैं। यहां दरें रिकॉर्ड निचले स्तरों पर आ गई हैं। G7 EMERGENCY CONCALL में भी कोरोना के कहर से परेशान इकोनॉमी को संभालने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने और सरकारी खर्च भी बढ़ाने की बात कही गई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में एफएमससीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.46 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.93 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.13 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयर दबाव में दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,099 के आसपास दिख रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 53 अंक यानि 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 38,570 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 11 अंक यानि 10 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,290 के आसपास कारोबार कर रहा है।