top header advertisement
Home - जरा हटके << मोटी कहकर मंगेतर ने तोड़ी थी शादी, 75 किलो वजन घटाकर बनी मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020

मोटी कहकर मंगेतर ने तोड़ी थी शादी, 75 किलो वजन घटाकर बनी मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020



लंदन. 26 साल की जेन एटकिन्स ने उसके मोटापे के कारण उसे छोड़ने वाले मंगेतर को पांच साल बाद ही सही, लेकिन ऐसा जवाब दिया जिसकी कल्पना भी शायद उसने न की हो। नॉर्थ ईस्ट लिंकनशायर के ग्रिम्सबी की रहने वाली जेन ने इन सालों में 57 किलो वजन कम करके न सिर्फ खुद को फिट बनाया, बल्कि पिछले दिनों मिस ग्रेट ब्रिटेन का खिताब भी जीता। पांच साल में जेन को अपनी जिंदगी का हमसफर भी मिला और उन्होंने उससे शादी भी की। 

शादी के बाद ऐसे किसी कंपीटिशन में हिस्सा लेने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन जब मिस ग्रेट ब्रिटेन में नियम बदलने के बाद शादीशुदा महिलाओं को उसमें हिस्सा लेने की इजाजत मिली तो जेन ने इसमें हिस्सा लिया और जीत भी गईं। वह कहती हैं कि जिंदगी के इस मोड़ पर पहुंचकर उन्हें जो खुशी हो रही है, वह पहले कभी नहीं हुई।

जब रिलेशनशिप खत्म हुई लगा सब खत्म हो गया
जेन ने कहा, मैं जीतने के बाद अभी भी शॉक में हूं, इसलिए अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। सच कहूं तो मुझे अब भी यकीन नहीं आ रहा है कि मैं ब्रिटेन की सबसे खूबसूरत महिला बन चुकी हूं, मिस ग्रेट ब्रिटेन, यह एक ऐसी सच्चाई है जिस पर यकीन करने में मुझे वक्त लगेगा और जो लोग मेरी पुरानी तस्वीरें देख चुके हैं या मुझसे मिल चुके हैं, उनके लिए तो यह यकीन से परे है। 

जब मैं अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिली थी तो मेरा वजन 88 किलो था जो धीरे-धीरे 114 किलो तक पहुंच गया। हम दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन मेरे बढ़ते वजन के कारण उसने रिलेशनशिप खत्म कर डाली। जब वह मुझे छोड़कर गया तो लगा कि मेरी तो दुनिया ही खत्म हो गई है। मैं हफ्तों तक रोती रही और तनाव होने पर खाना ही मेरा साथ देता। हालांकि तब मेरे साथ सबसे अच्छी चीज जो हुई, वह था मेरा जिम ज्वाइन करना। जब से मैंने जिम जाना शुरू किया है, मैं एक अलग जेन ही बन गई हूं।

पहला गाना 2018 में आया
मिस ग्रेट ब्रिटेन बनना एक अलग ही एहसास है। तीन साल पहले तक तो मैं सोच भी नहीं सकती थी कि ऐसे किसी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लूंगी। अब इसकी विजेता बन गई हूं। मेरी बॉडी में काफी बदलाव आया है, लेकिन मेरा व्यक्तित्व वैसा ही है और इसी के कारण मैं कॉन्टेस्ट जीत पाई हूं। जेन एक मॉडल होने के साथ-साथ कंट्री सिंगर भी हैं और 2018 में उनका पहला गाना रिलीज हुआ था। अब वह इस साल अपना एक और गाना रिलीज करने वाली हैं।

Leave a reply