top header advertisement
Home - व्यापार << गिरावट के बाद SENSEX में आया उछाल

गिरावट के बाद SENSEX में आया उछाल



6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी  है। 4 फरवरी के बाद सबसे बड़ी तेजी के साथ निफ्टी 11300 के पार निकल गया है। सेंसेक्स 600 अंको से ज्यादा और निफ्टी बैंक में करीब 400 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी चढ़ा है।

बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 630 अंक यानि 1.65 फीसदी की मजबूती के साथ 38,920 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 185 अंक यानि 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 11,390 के आसपास कारोबार कर रहा है।
 
Indiabulls Hsg के हाथ डबल बोनांजा लगा है। PIL मामले में RBI से कंपनी को क्लीन चिट मिल गी है। RBI ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल किया है। चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने ब्लैकमेलिंक करने वाले किसले पांडे की FIR खत्म करने की याचिका भी खारिज कर दी है। PIL मामले में RBI ने कंपनी को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि Indiabulls Hsg ने किसी तरह का कोई उल्लंघन नहीं किया है। PIL ना ही तथ्यों पर सही और ना ही कानून पर खरी उतरी है। RBI ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में एफिडेविट दाखिल किया है। दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी। Indiabulls Hsg को दूसरी राहत करे तहत चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने किसले पांडे की याचिका खारिज कर दी है। Indiabulls Hsg की तरफ से कहा गया है कि किसले पांडे ब्लैकमेलिंग गैंग का मास्टरमाइंड है। बता दें कि किसले पांडे ने हाईकोर्ट में FIR हटाने की याचिका डाली थी।

फरवरी में मारूति की बिक्री उम्मीद से अच्छी रही है। इस अवधि में कंपनी की बिक्री में महज 1 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री ने निराश किया है। टाटा मोटर्स की बिक्री 32 फीसदी लुढ़की है।

आज से SBI कार्ड का मेगा IPO खुलने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने 74 एंकर इंवेस्टर्स से 2769 करोड़ जुटाए हैं। सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर निवेशकों में शामिल है। इसके अलावा गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, HDFC समेत 12 म्युचुअल फंड कंपनियों ने भी SBI कार्ड के IPO में निवेश किया है। SBI कार्ड का 750-755 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

GST कलेक्शन लगातार चौथे महीने 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। फरवरी में 1 लाख 5000 करोड़ रुपये जुटे हैं। इधर 4.7 फीसदी के साथ तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही है। मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन ने दबाव बनाया है। वित्त मंत्री और RBI गवर्नर ने कहा है कि इकोनॉमी की सेहत सुधरने लगी है। 
 
RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ICONIC BUSINESS LEADER OF THE DECADE बने हैं। मुकेश अंबानी ने IBLA में कहा कि दुनिया के टॉप 3 इकोनॉमी में भारत को लाना है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार सातवें दिन भारी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार के कारोबार में डाओ जोंस 350 अंक फिसला था। कोरोना वायरस का डर कमोडिटी बाजार पर भी हावी हो गया है। शुक्रवार को 5 फीसदी गिरने के बाद आज फिर क्रूड टूटा है। ब्रेंट का भाव 50 डॉलर के करीब आ गया है। सोने-चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को सोना 3 फीसदी फिसला था। चांदी भी 6 फीसदी गिरी थी।

कोरोना वायरस का कहर नहीं थम रहा है। दुनिया भर में इससे अबतक 3000 से ज्यादा की मौतें हो चुकी है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड में पहली मौत की खबर आई है। ट्रंप ने ईरान से आवाजाही पर रोक लगा दी है। चीन में कोरोना वायरस अब तक 3000 से ज्यादा मौतें हे चुकी हैं। चीन में 202 नए केस सामने आए हैं। कोरोना की चपेट में 50 से ज्यादा देश आ गए हैं। अमेरिका में भी कोरोना से 2 मौत की खबर है। चीन के बाद ईरान, इटली में सबसे ज्यादा कहर बरपा है। चीन में मैन्यूफैक्चरिंग PMI 50 से गिरकर 35.7 पर आ गई है। चीन में नॉनमैन्यूफैक्चरिंग PMI 54 से गिरकर 29.6 पर आ गई है। कोरोना के पूरी दुनिया में करीब 89000 केस सामने आए हैं। इसमें से 800000 केस चीन में सामने आए हैं।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.02 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ 29,725 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.9 फीसदी की बढ़त दिख रही है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 565 अंक यानि 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ 38,860 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 155 अंक यानि 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11,360 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply