top header advertisement
Home - जरा हटके << खूब वायरल हो रही है, दो चेहरें वाले बिल्‍ली की तस्‍वीर

खूब वायरल हो रही है, दो चेहरें वाले बिल्‍ली की तस्‍वीर



आपने अक्सर सुना होगा कुछ लोग दो चेहरे वाले होते हैं, एक तो सामने नजर आता है और दूसरा छिपा रहता है, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक बिल्ली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो दो चेहरे वाली है। इतना ही नहीं इसके दोनों ही चेहरे नजर आते हैं। इन दो चेहरों के साथ यह बिल्ली जहां बेहद खूबसूरत नजर आती है वहीं उतनी ही डरावनी भी लगती है। सोशल मीडिया में शेयर होने के बाद इस बिल्ली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इन पर तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अर्जेंटीना की यह बिल्ली जिसका नाम कीमेरा है और यह बेहद ही यूनिक चेहरे के साथ जन्मी है। इसका यह नाम उसकी जेनेटिक कंडिशन जिसे चिमेरा कहा जाता है उस पर रखा गया है। यह कंडिशन तब बनती है जब दो अलग-अलग भ्रूण के फ्यूजन से एक भ्रूण बनता है। हालांकि, फेलिन जेनेटिक चिमेरा कही जानी वाली यह चीज काफी आम मानी जाती है लेकिन कीमेरा के मामले में यह इसलिए खास है क्योंकि इस कंडिशन की वजह से कीमेरा को दो अलग चेहरे मिले हैं।

इतना ही नहीं कीमेरा में यह इसलिए ज्यादा खास है क्योकि इसकी वजह से उसके चेहरे के बीच में एक लाइन है जिसके एक तरफ उसका चेहरा भूरे रंग और पीली आंख नजर आती है वहीं दूसरी तरफ उसका चेहरा काले रंग का और निली आंख दिखाई देती है। इस वजह से यह बिल्ली और भी ज्यादा खूबसूरत और डरावनी दिखाई देती है। शरीर पर रंग का यह अंत उसके पूरे शरीर पर दिखाई देता है।

Leave a reply