top header advertisement
Home - व्यापार << Sensex-Nifty में भारी गिरावट

Sensex-Nifty में भारी गिरावट


 


ANCHOR INVESTORS के लिए आज से SBI CARDS का IPO खुला है। इसकी प्राइस बैंड 750 से 755 रुपए प्रति शेयर है। 2 मार्च yaani somvaar से रिटेल निवेशक पैसा लगा सकेंगे।

AGR बकाया मामले में कंपनियों को राहत मिलने के आसार है। आज DoT की Digital Communications Commission की बैठक में 3-4 विकल्पों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

आज बाजार बंद होने के बाद MSCI इंडेक्स में बदलाव होंगे। RELIANCE, INFOSYS ICICI, TCS, AXIS बैंक का वेटेज बढ़ेगा। DR REDDY'S, TATA STEEL और HUL के वेटेज में कमी आएगी।

GDP ग्रोथ के आंकड़े आज शाम जारी होने वाले है। अनुमान है कि GDP ग्रोथ के आंकड़े में हल्का सुधार दिख सकता है। तीसरी तिमाही में GDP GROWTH 4.6 प्रतिशत  रहने का अनुमान है।  

बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत के साथ हुई। बाजार में नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स करीब 1042 यानी 2.62 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 2.54 फीसदी टूटकर 11340 के नीचे फिसल गया है। डाओ फ्यूचर्स ऊपर से 262 प्वाइंट फिसला है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी है। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखऩे को मिल रही है।

बाजार में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज बड़ी गिरावट के साथ हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.55 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.38 फीसदी की तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.16 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 4.18 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 2.74 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 2.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,475 के आस-पास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 950 अंक यानी 2.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 39000 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 290 अंक यानी 2.49 फीसदी की कमजोरी के साथ 11400 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Leave a reply