top header advertisement
Home - व्यापार << रोकी 2000 हजार के नोटों की छपाई, 500 के नोटों की बढ़ाई संख्‍या

रोकी 2000 हजार के नोटों की छपाई, 500 के नोटों की बढ़ाई संख्‍या



बैंकों ने ATM में 2000 रुपये की जगह 500 रुपये के नोटों की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है। नोटबंदी के बाद लाए गए 2000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे चलन में कम किया जाएगा। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक आरटीआई के जवाब में बताया था कि उसने 2000 रुपये के नोटों की छपाई रोक दी है। हालांकि वित्त मंत्रालय की ओर से अधिक मूल्य वाले नोटों की संख्या घटाने के बारे में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने अपने स्तर पर कम मूल्य के नोटों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

सूत्रों के मुताबिक कुछ बैंकों ने अपने ATM में इसके लिए जरूरी सुधार शुरू कर दिए हैं। बाकी बैंक भी जल्द यह कार्य शुरू करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता इंडियन बैंक ने पहले ही इस बारे में घोषणा कर दी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि सरकार ने नोटों की संख्या को लेकर बैंकों को किसी तरह का निर्देश नहीं दिया है। इससे पहले आरबीआई ने बताया था कि वर्ष 2016-17 के दौरान 2000 रुपये के 354.29 करोड़ नोट छापे गए थे।

Leave a reply