बाजार में गिरावट
बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 11700 के करीब पहुंच गया है। RELIANCE, HDFC TWINS, INFOSYS बाजार पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। ऑटो, मेटल, रियल्टी और IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखऩे को मिल रही है। आज निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। वहीं सेंसेक्स में भी 284 अंक टूटकर 40000 के नीचे फिसल गया है।
INDIA CEMENT में GOPIKISHAN DAMANI की एंट्री से सीमेंट शेयरों में शानदार तेजी देखऩे को मिल रही है। INDIA CEMENT 2 दिनों में 33 फीसदी भागा है। GOPIKISHAN DAMANI ने कंपनी में पौने 3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
केमिकल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। लगातार 5 दिनों की तेजी के साथ नए शिखर पर ALKYL AMINES पहुंचा है। NOCIL, BALAJI AMINES, DEEPAK NITRATE भी तेजी देखने को मिली है।
BANDHAN BANK को बड़ी राहत मिली है। रिजर्व बैंक से नई ब्रॉन्च खोलने पर लगी रोक हटी है। बता दें कि September 2018 में रोक लगी थी। राहत मिलने से शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है।
अमेरिका में कॉरपोरेट इंडिया के योगदान की ट्रंप ने तारीफ की। रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लिए POSITIVE नीतियां जारी रहेंगी। साथ ही उन्होंने RIL के काम की भी सराहना की है।
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। मिडकैप में गिरावट और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.65 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.50 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.22 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.99 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,265 के आस-पास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 225 अंक यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,056 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 66 अंक यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 11800 के नीचे कारोबार कर रहा है।