top header advertisement
Home - व्यापार << मार्च में महंगी हो जाएंगी खाने पीने की ये चीजें

मार्च में महंगी हो जाएंगी खाने पीने की ये चीजें



गर्मी के सीजन का बच्‍चों को बेसब्री से इंतजार होता है। इसमें मिलने वाली छुट्टियों, सैर-सपाटा और खाने-पीने का मजा ही अलग होता है। लेकिन इस बार पेरेंट्स का मूड खराब हो सकता है क्‍योंकि गर्मी के सीजन से जुड़े प्रोडक्‍ट के दाम बढ़ सकते हैं। आइसक्रीम, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स जैसी चीजों का इस्‍तेमाल महंगा हो सकता है। नया वित्‍तीय वर्ष 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत के साथ ही टैक्‍स संबंधी कुछ बदलाव भी लागू होंगे जिनका जिक्र हालिया बजट में किया गया था, लिहाजा कुछ प्रोडक्‍ट्स की लागत और उनके इस्‍तेमाल पर आने वाला खर्च अब बढ़ने वाला है। इन बदलावों का हमारे जीवन पर क्‍या असर पड़ेगा, आइये समझते हैं।

1. Icecreams and frozen desserts आइसक्रीम और फ्रोजन मिठाई: यह सुनकर आपको झटका लग सकता है क्‍योंकि गर्मी के मौसम में आइसक्रीम का बाजार परवान चढ़ता है। सभी को आइसक्रीम लुभाती है। इस बार यह शौक भी महंगा हो सकता है। इसकी वजह है कि दूध की आपूर्ति घट गई है। साथ ही मिल्‍क पाउडर की लागत बढ़ गई है। आइसक्रीम बनाने के लिए मिल्‍क पाउडर बहुत जरूरी चीज है। Amul, Vadilal जैसे बड़ी कंपनियों ने पहले ही इनके दाम बढ़ा दिए हैं। इसके चलते इस बार की गर्मियों में आइसक्रीम महंगी हो सकती है।

2. Beverages पेय पदार्थ : पेय पदार्थ और कोल्‍डड्रिंक्‍स की कीमतों में 6 से 14 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। इनमें Pepsi Co, Coco Cola मुख्‍य रूप से शामिल हैं। Pepsi Co, Coco Cola की 600 ml बॉटल्‍स महंगी हो सकती हैं। Mountain Dew जैसी कंपनी अपने प्रोडक्‍ट पर 14 प्रतिशत से लेकर 40 रुपए तक बढ़ा सकती है। दो लीटर कैपेसिटी वाली बॉटल पर 5 रुपए बढ़ सकते हैं। वर्तमान में इसकी कीमत 85 रुपए है जो बढ़कर 90 रुपए हो सकती है। 1.25 लीटर की बॉटल के लिए 8.3 प्रतिशत कीमत बढ़ सकती है और यह बाजार में 65 रुपए में मिल सकती है।

3. AC एयरकंडीशनर : गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। मार्च के बाद गर्मी बढ़ेगी। ऐसे में AC के बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी। इसकी बिक्री को लेकर दाम बढ़ सकते हैं क्‍योंकि एयर कंडीशनर कंप्रेशर पर 5 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी बढ़ी है। इसके साथ ही coronavirus कोरोना वायरस के असर के चलते लागत भी बढ़ी है क्‍योंकि चीन इसका मुख्‍य सप्‍लायर देश है।

4. Vehicles वाहन : ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्‍व की इस मामले में चीन पर निर्भरता है। और अगर अब बदले हुए हालातों के चलते वाहनों की सप्‍लाई प्रभावित होती है तो इसका सीधा असर हम बाजार में देख सकते हैं। जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि देश का ऑटोमोबाइल सेक्‍टर अब बीएस 6 मानक के इंजन की तरफ जा रहा है, ऐसे में नए इंजन के वाहनों का ही बाजार में मूल्‍य होगा।

5. Lottery लॉटरी: सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बदले हुए नियमों के बाद अब लॉटरी पर 28 प्रतिशत GST लग सकता है। सेंट्रल टैक्‍स रेट 14 प्रतिशत बदल चुका है और इतना ही समान प्रतिशत राज्‍य सरकारें भी लागू करेंगी। इसके चलते लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लग सकता है। ये नई दरें 1 मार्च से प्रभावी होंगी।

Leave a reply