सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़ी गिरावट
GAIL। कंपनी ने कहा कि गैस ट्रांसमिशन और पाइपलाइन कारोबार अलग करेंगे। गैस ट्रांसमिशन और पाइपलाइन कारोबार की अलग से लिस्टिंग संभव है। कंपनी ने कहा कि कुछ सालों में अलग कंपनी लिस्ट कराएंगे। 5 साल में टर्नओवर दोगुना होने की उम्मीद है।
कोरोना वायरस से बाजार का मूड बिगड़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे है। निफ्टी 134 अंक गिरकर 12000 के नीचे फिसल गया है। वहीं निफ्टी बैंक करीब 400 अंक फिसल गया है। IT सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टरोल इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है जबकि फार्मा इंडेक्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स, प्राइवेट बैंक इंडेक्स, ऑटो और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के डर से सोने ने लगातार पांचवे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। MCX पर दाम पहली बार 43 हजार के ऊपर निकले है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 साल के ऊपरी स्तर पर कीमतें चल रही है।
भारत दौरे में राष्ट्रपति ट्रंप का फोकस कारोबार पर होगा। कच्चे तेल और LNG आयात बढ़ाने पर भी समझौता हो सकता है। डिफेंस, फार्मा सेक्टर और IPR को लेकर भी डील हो सकती है।
आज 11.45 बजे राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत पहुंचेंगे। अहमदाबाद में PM मोदी के साथ 22 किलोमीटर का रोडशो करेंगे। मोटेरा स्टेडियम में संबोधन के बाद परिवार संग ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। रवाना होने से पहले डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- भारत में सबसे बड़ा Event होगा।
USFDA के क्लीन चिट वापस लेने की खबर से AUROBINDO PHARMA में 16 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। USFDA कंपनी की UNIT IV की फिर से जांच करेगा।
BROADCASTING AWARD में CNBC-आवाज़ की धूम रही है। बेस्ट बिजनेज न्यूज चैनल का अवार्ड मिला। पहला सौदा को BEST BUSINESS PROGRAMME और आवाज़ अड्डा को BEST TALK SHOW का पुरस्कार मिला है। वहीं, नेटवर्क 18 के CEO अविनाश कौल BEST CEO OF THE YEAR के अवार्ड से सम्मानित हुए है।
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 फीसदी की सुस्ती दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.21 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.06 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.69 की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.28 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.70 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में सुस्ती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 30,666 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 486 अंक यानी 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,684 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 148 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 12000 के नीचे कारोबार कर रहा है।