top header advertisement
Home - जरा हटके << गाय ने दिया दो मुँह वाले बछड़े को जन्‍म

गाय ने दिया दो मुँह वाले बछड़े को जन्‍म



दक्षिण भारत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक किसान ने घर एक बछड़े ने जन्म लिया है, जो अपने आप में खास है. ये बछड़ा चार आंखें, दो मुंह और एक जोड़ी कान के साथ पैदा हुआ है. 

बताया जा रहा है कि देखते ही देखते बछड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. किसान का कहना है कि दो मुंह वाला बछड़ा पैदा होने के बाद वह खुद भी हैरान हैं. 

ये मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी के पास पारसलाई गांव का है. किसान के मुताबिक, पिछले सप्ताह उनकी गाय ने गांव के ही खेत में बछड़े को जन्म दिया. जिसे बाद वो इलाके में काफी मशहूर हो गए.  

भास्कर किसान का कहना है कि वह आश्चर्यचकित था जब एक बछड़ा चार आंखें, दो मुंह और एक जोड़ी कान के साथ पैदा हुआ. 

फिलहाल देखते ही देखते देखते भास्कर का खेत जल्दी ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. ऐसे लोगों की भीड़ लग गई जो दुर्लभ बछड़ा देखना चाहते हैं. पड़ोसी के गांवों और दूर-दूर के लोग उस चमत्कारिक बछड़े को देखने के लिए आ रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि शिशु गाय की दो जीभ हैं जिसकी वजह वह दूध पीने में असमर्थ है. इसकी वजह से किसान को बछड़े की देखभाल करनी पड़ती है. किसान को उसे हर दिन बोतल से दूध पिलाना होता है. 

फिलहाल मां और बछड़ा दोनों की हालत ठीक है, लेकिन बछड़े का भविष्य अनिश्चित है. एक जानवर के दो सिर के साथ पैदा होने की घटना को 'बाइसेफली' कहा जाता है. (Photo-Reuters)

Leave a reply