बाजार में रौनक लौटी, हरे निशान में सेसेंक्स-निफ्टी
4 दिनों के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी, निफ्टी बैंक और सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत से ज्यादा भागे है। ऑटो इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। RELIANCE, HDFC और KOTAK BANK ने आज बाजार में जोश भरा है। सबसे ज्यादा तेजी फार्मा इंडेक्स में नजर आ रही है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
निफ्टी में शामिल होने की खुशी में SHREE CEMENT 4 प्रतिशत से ज्यादा भागा, है। निफ्टी IT में एंट्री से Info Edge और Mphasis भी दौड़े है। NIFTY से बाहर होने से YES BANK दबाव में है। 27 मार्च लागू बदलाव होंगे।
फार्मा शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.5 प्रतिशत चढ़ा है। हैदराबाद की यूनिट IV के लिए USFDA से क्लीनचिट मिलने से AUROBINDO PHARMA का शेयर 16 प्रतिशत भागा है। उधर चीन से API सप्लाई के विकल्पों पर फार्मा कंपनियों और नीति आयोग की आज 2 बजे अहम बैठक होगी।
NETWORK 18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक SBI CARDS का IPO 2 से 5 मार्च के बीच लॉन्च हो सकता है। इसका 745 से 775 रुपए के बीच प्राइस बैंड संभव है। इस इश्यू से करीब 2900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
24-25 फरवरी को भारत दौरे से पहले ट्रंप का बड़ा बयान आया है। फिलहाल ट्रेड की संभावना से उन्होंने इनकार किया है। ट्रंप ने PM मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि भारत में लाखों लोग मेरा स्वागत करेंगे।
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। दिग्गजों के साथ मिडकैप शेयर भी तेजा नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज मजबूती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.81 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.32 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.30 की अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.74 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.84 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 30,854 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 358 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 41252 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 102 अंक 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 12094 के आसपास कारोबार कर रहा है।