बाजार में चौथे दिन गिरावट
बाजार में चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 2 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है। HDFC, ITC और RELIANCE दबाव बना रहे हैं। बैंकिंग और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का TOP LOSER INDUSIND BANK 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
MEGA मर्जर की खबर से NETWORK18 में 5 फीसदी, DEN में 10 फीसदी और HATHWAY में 20 का अपर सर्किट लगा है। TV18 भी 13 फीसदी भागा है। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
तीसरी तिमाही में दमदार नतीजों से HUHTAMAKI PPL में 7 फीसदी की तेजी नजर आ रहा है। कंपनी का मुनाफा करीब तीन गुना बढ़ा है।
JSW एनर्जी, GMR एनर्जी की सब्सिडियरी का अधिग्रहण करेगी। GMR कमलांगा एनर्जी में 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 5 हजार 321 करोड़ रुपए में डील हुई है। इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है।
टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ दूरसंचार विभाग के तेवर कड़े हैं। AGR के आंशिक भुगतान के बाद भी बैंक गारंटी जब्त करने की तैयारी है। DoT आज फैसला ले सकता है। कल Bharti Airtel ने 10 हजार करोड़, वोडाफोन आइडिया ने 2.5 हजार करोड़ तो टाटा टेली 2200 करोड़ रुपए चुकाए थे।
कोरोना वायरस पर सरकार सतर्क है। इंडस्ट्री के साथ आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बैठक करेंगी। इस बैठक में उद्योग और व्यापार पर Virus के असर पर चर्चा होगी। Virus संकट से भारत में दवाएं मंहगी हो गई हैं। Paracetamol के दाम 40 फीसदी बढ़े हैं।
एशिया में गिरावट देखने को मिल रही है। उधर कल President Day के चलते US मार्केट बंद थे। Apple ने तिमाही आय लक्ष्य घटा दिया है। इस बीच चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1,868 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में इसके मरीजों की संख्या 72,436 तक पहुंच गई है। Hubei में कल 93 लोगों की मौत हुई। वहीं, Hubei में 1,807 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस पर भारत सरकार भी सतर्क है। इंडस्ट्री के साथ आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बैठक करेंगी। इस बैठक में उद्योग और व्यापार पर वायरस के असर पर चर्चा होगी। वायरस संकट से भारत में दवाएं मंहगी हो गई हैं। Paracetamol के दाम 40 फीसदी बढ़े हैं।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। दिग्गजों के साथ मिडकैप शेयर भी सुस्त नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,546.60 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 185 अंक यानि 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 40870 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 52 अंक यानि 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 11,993 के आसपास कारोबार कर रहा है।