पीएफ खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी, ऐसा हो तो, रहे सावधान
PF खाताधारकों के लिए यह एक जरूरी सूचना है क्योंकि यह उनकी निजी जानकारी एवं डेटा की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organistaion) ने नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया है कि अगर कोई आपसे किसी काम के एवज में बैंक में धनराशि जमा कराने को कहता है तो सावधान हो जाएं। उनके झांसे में आकर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ईपीएफओ ने मुख्य तौर पर एसएमएस (SMS), सोशल मीडिया (Social Media), ई-मेल (E-mail), फेक ऑफर्स (Fake Offers) वेबसाइट्स (Websites) और टेली कॉल्स (Tele Calls) से अपने ग्राहकों को चेताया है।
EPFO ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया है कि अगर कोई भी व्यक्ति या संस्था आपसे क्लेम सेटलमेंट, ऑफर्स, एडवांस भुगतान, अधिक पेंशन राशि प्राप्ति या अन्य सेवाओं के लिए आपको बैंक में धनराशि जमा कराने को कहता है तो इस बात से सतर्क हो जाएं। EPFO ने Fake News फेक न्यूज से भी अपने खाताधारकों को आगाह किया है।
ये जानकारियां देने से बचें
EPFO की अपील के अनुसार खाताधारकों को अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, बैंक का विवरण सहित निजी जानकारी जैसे जन्म तारीख, पता आदि कोई भी सूचना फोन पर ना बताई जाए। PF खाताधारकों को अपना यूएएन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर भी किसी को नहीं बताना चाहिये। EPFO ने स्पष्ट रूप से कहा भी है कि हम अपने ग्राहकों से कभी भी फोन पर पैन नंबर, आधार नंबर या बैंक से जुड़ी जानकारी नहीं मांगते। यदि EPFO के हवाले से कोई ये जानकारियां मांगता है तो वह फ्रॉड कॉल हो सकता है। ऐसी स्थिति में खाताधारक अपनी निजी जानकारी ना दें।
फ्रॉड का शिकार होने पर यहां दर्ज करें शिकायत
यदि आप ऐसे किसी फेक कॉल का शिकार हो जाते हैं तो तो आप भारत सरकार के श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त शिकायतों के आधार पर मंत्रालय ईपीएफओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित करता है। इसके अलावा आप EPFO से सीधे संपर्क करके भी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए EPFO के टोल फ्री नंबर 1800118005 पर शिकायत दर्ज कराएं। लोगों की सुविधा के लिए यह नंबर 24 घंटे चालू रहता है।
मिस्ड कॉल देकर पता करें PF बैलेंस
अपने खाताधारकों के लिए EPFO ने यह सुविधा भी दी है कि वे एक मिस्ड कॉल देकर अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकें। इसके लिए खाताधारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल देना होगा। इसके बाद मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पीएफ में जमा राशि का उल्लेख होगा।
सोशल मीडिया अकाउंट से भी संपर्क संभव
EPFO से संपर्क करने के लिए यूजर्स सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते हैं। अपने करीब 6 करोड़ खाताधारकों के लिए EPFO समय-समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस बड़ी तादाद में 12 लाख एंपलायर यानी नियोक्ता एवं 65 लाख पेंशनर्स भी शामिल हैं। यदि आप EPFO के खाताधारक हैं तो आप फेसबुक, ट्विटर पर जाकर इससे संपर्क कर सकते हैं।