top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में उतार-चढ़ाव

बाजार में उतार-चढ़ाव



सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद AGR बकाया नहीं चुकाने से BHARTI AIRTEL और VODAFONE IDEA के शेयरों पर दबाव भारी दबाव देखेन को मिल रहा है। कंपनियों पर आज से सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है। बैंक गारंटी के साथ लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं।

AGR का डंडा चलने के बाद ब्रोकरेज हाउस ने वोडाफोन में दी बिकवाली की राय दी है। CLSA ने लक्ष्य 550 रुपये से घटाकर 350 रुपये किया है। वहीं डॉएश बैंक का 1 रुपये का लक्ष्य बरकरार रखा है लेकिन भारती एयरटेल पर मोतीलाल बुलिश है और उसने 650 रुपये का लक्ष्य दिया है।

कमजोर नतीजों के ONGC और SAIL के शेयर फिसले लेकिन दमदार नतीजों से MUTHOOT FINANCE और BALKRISHNA INDUSTRIES के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रही है। इधर MUTHOOT FINANCE नए शिखर पर पहुंच गया है।

उत्तर भारत में चीनी की होलसेल कीमतें 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने से SUGAR शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। MAWANA SUGAR 8 फीसदी दौड़ा, KCP और UTTAM SUGAR में 4  फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं INDIA GLYCOL भी 7 फीसदी उछला है।

आज बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। तेल गैस शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.14 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.09 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.04 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.39 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.03 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.13 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी की बढ़त दिख रही है। हालांकि  पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 30,874 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 48 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 41,208 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 8 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,104 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply