सूर्य ने किया कुंभ राशि में प्रवेश, ऐसा होगा राशि पर प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य प्रत्येक राशि पर एक माह तक निवास करता है। इस तरह एक साल में 12 राशि का चक्र पूरा कर लेता है। सूर्य जिस राशि में विद्यमान होता है, उस राशि को प्रभावित तो करता ही है, साथ ही अन्य राशि पर भी प्रभाव डालता है। पिछले महीने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया था। अब 13 फरवरी को सूर्य ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है। सूर्य के प्रभाव से मेष, वृष, मिथुन, मकर राशि वालों को विशेष फायदा होगा।
ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा के अनुसार सूर्य एक महीने तक कुंभ राशि में ही विद्यमान रहेगा। एक महीने बाद सूर्य जो है वह कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेगा। जब भी सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है तो उसकी ऊर्जा कम हो जाती है अर्थात सूर्य की आभा मलीन हो जाती है। इसके चलते शुभ संस्कार करने की मनाही है। यदि शुभ संस्कार किए जाएं तो उसका उचित फल नहीं मिलता। इस तरह अगले महीने जब सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेगा तब मीन मलमास लग जाएगा। यह स्थिति 14 अपै्रल तक रहेगी। यानी 13 मार्च से 14 अपै्रल के मध्य शुभ संस्कार नहीं किए जाएंगे।
धनु-मीन में होने से खरमास
ज्योतिषाचार्य शर्मा के अनुसार जब सूर्य धनु और मीन राशि में होता है तब खरमास कहा जाता है। खरमास को ज्योतिषीय भाषा में धन्वर्क दोष और मीनार्क दोष कहा जाता है। धनु राशि में होने से धन्वर्क और मीन राशि में होने से मीनार्क कहते हैं।
राशि जिन पर पड़ेगा प्रभाव
मेष - आय में वृद्धि, उच्च अधिकारियों से सहयोग, नौकरी, व्यवसाय में लाभ
वृषभ - अधिकार में बढ़ोतरी, मान-सम्मान, नेतृत्व का अवसर, पदोन्नति,
मिथुन - समाज में प्रतिष्ठा, धन लाभ, आत्मविश्वास बढ़ेगा, सरकारी नौकरी की संभावना, पिता को कष्ट
कर्क - पैतृक संपत्ति की प्राप्ति, गलत कार्य पर दंड, छवि पर प्रभाव
सिंह - स्वास्थ्य लाभ, दांपत्य समस्या
कन्या - कानूनी मामलों में सफलता, सावधानी बरतें, खर्च में संतुलन, आर्थिक स्थिति मजबूत
तुला - शासन से लाभ, नौकरी में स्थानांतरण, बात का बतंगड़ न बनाएं वरना प्रेम प्रसंग में दिक्कत
वृश्चिक - बड़बोलापन पर अंकुश लगाएं, माता से अनबन, कार्यक्षेत्र में सम्मान।
इनके अलावा धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि वाले जातकों को भी धन लाभ होगा और स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।