top header advertisement
Home - जरा हटके << बेटी की मौत के बाद की मरी हुई बेटी से बात

बेटी की मौत के बाद की मरी हुई बेटी से बात



सियोल: कैसा हो अगर आप अपने मरे हुए परिजनो से बातें कर पाएं या उन्हें छू पाएं. टेक्नॉलजी के मदद से अब ये मुमकिन हो चुका है. दरअसल हाल ही में दक्षिण कोरिया (Korea) में ऐसा ही वाकया सामने आया जब एक टेलिवीजन शो में एक मां ने अपनी मरी हुई बच्ची से मुलाकात की. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक शो में वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) की मदद से एक मां को उसकी बेटी से मिलवाया गया, जिसकी मौत साल 2016 में ही हो चुकी थी. 

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मां-बेटी ने एक दुसरे से काफी बातें की. बेटी ने मां को भरोसा दिलाया कि अब वो बिल्कुल ठीक है, उसे कोई भी परेशानी नही हैं. इसमें टच सेंसेटिव ग्लव्स और ऑडियो का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पूरे वाकया में मां को अपनी बच्ची को छूने का मौका भी मिला. शुरुआत में मां को अपनी बेटी के इस डिजिटल रूप को छूने में थोड़ी हिचकिचाहट हो रही थी, लेकिन बाद में उन्होने उसका हाथ पकड़ा. 

ये सब वर्चुअल रियलिटी की तकनीक से ही संभव हो पाया. टीवी पर चल रहे इस कार्यक्रम को करीबन सबने देखा. ऐसा कुछ पहले कहीं भी कभी भी देखने को नही मिला है. थोड़ी ही देर की मुलाकात के बाद इस पूरे सफर का अंत हुआ. आखर में बेटी ने मां से कहा कि अब वो थक चुकी है और सोना चाहती है. 

Leave a reply