top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी के साथ हुई शुरुआत

सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी के साथ हुई शुरुआत


CORONAVIRUS की चिंता अमेरिकी बाजारों में पर फिर हावी हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने से कल US मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गए। एशियाई बाजार मिलेजुले नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजारों से संकेतों की बात करें तो US मार्केट पर Coronavirus की चिंता फिर हावी होगई है। Coronavirus से मरने वालों की संख्या बढ़ने से चिंतित बढ़ी है। कल के कारोबार में US मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गए और कारोबार के अंत में गिरावट पर बंद हुए। कल के कारोबार में Dow 128अंक गिरा था। S&P 500 और Nasdaq भी नीचे बंद हुए थे। Microsoft, Cisco Systems के शेयर फिसले वहीं, United और American Airlines में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इस बीच खबरें हैं कि US के प्रोडक्ट पर चीन टैरिफ घटाएगा। चीन 75 billion डॉलर के US प्रोडक्टपर ड्यूटी आधी करेगा। घटे हुए टैरिफ आज लागू होंगे। उधर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। चीन में 254 नई मौतें हुई हैं। 15000 ताजा मामले सामने आए हैं। अब तक 1369 लोगों की मौत हुई है। 60300 चपेट में हैं। 51,986 मामले सिर्फ Hubei में सामने आए हैं। Hubei में कल 116 लोगों की जानें गईं हैं। US में अब तक 15 मामले सामने आए हैं। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि चीन के आंकड़े पर भरोसा कम है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। तेल गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.55 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.44 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 011 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.81 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.81 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.14 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.05 फीसदी की बढ़त दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 31,350 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 125 अंक यानि 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 41,575 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक यानि 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 12,210 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply