सेंसेक्स 440 अंक ऊपर, निफ्टी 12,150 के पार
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
COAL INDIA के तिमाही नतीजे आज आएंगे। मुनाफे में 10 फीसदी तो मार्जिन में करीब 5 फीसदी कमी का अनुमान है। BHEL, SIEMENS, CESC के नतीजे भी आज आएंगे।
तनेजा एयर स्पेस में भी तेजी नजर आ रही है। सरकार की एविएशन MRO यानी MAINTENANCE, REPAIR & OVERHAUL इंडस्ट्री को बड़ा बूस्टर देने की तैयारी है। इस इंडस्ट्री को GST से राहत देने पर भी विचार संभव है। AIRLINE MAINTENANCE खर्च घटाने पर फोकस है।
होटल और टूरिज्म शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख सकती है। नेशनल टूरिज्म पॉलिसी का मसौदा तैयार है। लोकसभा में टूरिज्म मंत्री ने बड़ा बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि पॉलिसी में निवेश बढ़ाने और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर होगा। कैबिनेट में मंजूरी लेने से पहले पॉलिसी की समीक्षा हो रही है।
एशिया में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। उधर National Foundation Day के मौके पर आज जापान का बाजार बंद है। उधर कल अमेरिकी बाजार भी मजबूत बंद हुए थे। टेक शेयरों में तेजी से S&P 500 और NASDAQ नए शिखर पर पहुंचे थे। कल के कारोबार में AMAZON का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिखा, इसमें 2.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आएंगे। वाइट हाउस ने इस दौरे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। वहीं, CORONAVIRUS से चीन में अब तक 1016 लोगों की मौत हे चुकी है। 42,638 लोग वाइरस की चपेट में हैं। 2,478 नए मामले सामने आए हैं। उधर क्रूड की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट का भाव 2 फीसदी गिरकर 53 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। कोरोनावाइरस से चीन में क्रूड की डिमांड में कमी आई है। चीन में क्रूड की मांग रोजाना 20-30 लाख बैरल कम हो गई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.81 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.41 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.04 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.99 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 31,280 के आसपास कारोबारकर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 360 अंक यानि 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 41340 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 100 अंक यानि 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 12,130 के आसपास कारोबार कर रहा है।