top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 12150 के करीब

निफ्टी 12150 के करीब



बाजार के बाद अब इंडस्ट्री भी मान रहा है कि इस बार दरों में कटौती की गुंजाइश नहीं है। पार्ले प्रोडक्ट्स के मयंक शाह ने कहा है कि रिटेल इनफ्लेशन में बढ़ोतरी के कारण RBI दरों में कोई कटौती नहीं करेगा। हालांकि इंडस्ट्री को 25 से 50 बेसिस प्वाइंट कटौती की उम्मीद थी।

बाजार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी 12150 के करीब नजर आ रहा है। TCS, ITC, L&T और बजाज फाइनेंस बाजार को मजबूती दे रहे हैं।

QIP खुलने के बाद डी मार्ट करीब 4 फीसदी उछला है। QIP का फ्लोर प्राइस 2049 रुपये तय किया गया है। डीमार्ट के साथ-साथ दूसरे रीटेल शेयर भी चढ़े हैं। स्पेंसर्स 10 फीसदी तो वीमार्ट 15 फीसदी से ज्यादा भागा है।

मेटल शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है। चीन के 100 से ज्यादा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाने की खबर का बाजार पर असर दिखा है। JSPL, JSW Stell, Tata स्टील में डेढ़ से 2 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

सर्किट फिल्टर में बदलाव से कई मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में रौनक दिख रही है। STC, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, ITDC सीमेंटेशन, कैमलिन फाइन, लुडलो, स्टार पेपर 5 से 10 फीसदी की तेजी दिख रही है।

CNBC TV 18 की खबर के मुताबिक चीन 14 फरवरी से कुछ US प्रोडक्ट पर टैरिफ घटाकर आधा करेगा।

तीसरी तिमाही में कैडिला और डिवीज के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। दोनों कंपनियों का मुनाफा और मार्जिन अनुमान से ज्यादा बढ़ा है लेकिन आय के मोर्चे पर निराशा हाथ लगी है।

निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आज आएंगे इसमें Hero Moto के मुनाफे में 11 फीसदी की गिरावट दिख सकती है। ROYAL ENFIELD के वॉल्यूम घटने से Eicher motors का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। TARO के कमजोर नतीजे की सन फार्मा पर मार पड़ सकती है। इसके मुनाफा, मार्जिन दोनों में तेज गिरावट संभव है।

Avenue Supermarts का QIP आज खुलेगा। इसके जरिए 4,098 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। QIP की फ्लोर प्राइस 2049 रुपये तय की गई है। QIP के बाद प्रोमोटर राधाकृष्ण किशन दमानी की हिस्सेदारी घटकर 77 प्रतिशत  हो जाएगी।

DLF के नतीजे बेहद निराश करने वाले रहे हैं। मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा है लेकिन आय 39 प्रतिशत  लुढ़की है। मार्जिन भी घटकर करीब आधा हो गया है।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का दिन रहेगा। 300 से ज्यादा शेयरों के सर्किट फिल्टर बदले हैं।

ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे हैं। एशिया में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 480 अंक उछला था। वहीं, S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। बाजारों ने Coronavirus की गिरावट पूरी तरह पचा ली है। कोरोना वायरस का वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई है। उधर 5 दिन गिरने के बाद क्रूड में रिकवरी दिखी है। ब्रेंट का भाव 2.5 फीसदी चढ़कर 55 डॉलर के पार निकल गया है।  OPEC के आगे तेल उत्पादन और घटाने की खबर से क्रूड को सहारा मिला है।

इस बीच कोरोना वायरस का कहर जारी है। इससे चीन में 563 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कोरोना वायरस के 28,018 केस दर्ज हुए हैं। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आए हैं। चीन की यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस का इलाज खोज लिया है। उधर WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस का अभी कोई प्रभावी इलाज नहीं है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में निफ्टी के रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्सों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, मेटल, फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 31,085 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 132 अंक यानि 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 41,275 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक यानि 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 12,135 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply