राजा के घर से चोरी हुई 5 करोड़ कीमत की घडि़या
यह बात हम सभी जानते है कि राजा के महल की सुरक्षा कितनी कड़ी होती है। अगर ऐसे में कोई महल से कुछ चुरा ले जाए तो यह बात बहुत ही हैरान करने वाली बात है। लेकिन दक्षिणी अफ्रीकी देश मोरक्को में कुछ ऐसी ही घटना हुई है।
यहां के राजा किंग मोहम्मद VI के घर चोरी हो गई। बता दें कि उनके घर से उनकी 36 कीमती घड़ियां चोरी हुई है। ‘डेली मेल’ की खबरों के अनुसार, इन सभी घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा आकी जा रही है।
इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है एक 46 वर्षीय महिला ने। बता दें कि वो महिला किंग के घर सफाई का काम करती थी। शनिवार को रबात (मोरक्को की राजधानी) के कोर्ट में महिला को इस चोरी के जुर्म पर सजा सुनाई गई। उसे 15 वर्षों की जेल हुई।
खबरों के मुताबिक, महिला चोर ने उन घड़ियों को पिघलाकर उनमें जड़े कीमती रत्न निकलवा लिए थे और उन्हें मंहगे दामों पर बेच दिया था। इन पैसों से एक आरोपी ने 11 लाख रुपये की एक गोल्फ कोर्स खरीदी थी। साथ ही महिला सफाईकर्मी की बहन के नाम से भी एक अपार्टमेंट बुक किया गया था, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है।