top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी 11700 के पार

सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी 11700 के पार


सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

जनवरी मैन्युफैक्चरिंग PMI (INDIA JANUARY MFG PMI) 8 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग PMI महीने दर महीने आधार पर 52.7 से बढ़कर 55.3 रहा है।

जनवरी में अशोक लेलैंड की कुल बिक्री सालाना आधार पर 40 फीसदी घटकर 11,850 यूनिट और घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 41.5 फीसदी घटकर 10,850 यूनिट रही है।

FMCG शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। 4 फीसदी चढ़कर HUL बाजार का बादशाह नजर आ रहा है तो NESTLE INDIA रफ्तार का घोड़ा दिख रहा है।

बजट पर बिकवाली के बाद अब BEARS पर BULLS भारी पड़ने लगे हैं। बाजार में खरीदारी लौटती दिख रही है। निफ्टी 11700 के आसपास नजर आ रहा है। मिडकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी ऊपर दिख रहा है। लेकिन ITC 5 फीसदी गिरकर 4 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है।

फार्मा शेयरों में 4 सत्रों के बाद मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 1 फीसदी भागा है। SUN PHARMA, DR REDDYS और BIOCON में 1 से 2 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।

जनवरी में उम्मीद से कमजोर बिक्री के बाद HERO MOTO में गिरावट देखने को मिल रही है। HERO MOTO 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। EICHERS MOTORS पर भी दबाव में है। जनवरी में Royal Enfield की बिक्री 13 फीसदी घटी है।

मेटल में तीन दिनों के बाद चमक लौटी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है। JSW STEEL, MOIL और NMDC 1 से 2 फीसदी तक भागे हैं

बजट को लेकर ब्रोकरेज हाउस में जोश कम नजर आ रहा है। UBS ने कहा है कि बजट में ग्रोथ बढ़ाने के उपायों की कमी है। वहीं, CREDIT SUISSE और NOMURA को भी ग्रोथ में जल्द रिकवरी की उम्मीद नहीं नजर आ रही है।

CORONAVIRUS का कहर कमोडिटी बाजार पर भी हावी हो गया है। डिमांड घटने की आशंका से क्रूड करीब 2 फीसदी फिसल गया है। ब्रेंट का भाव 56 डॉलर के नीचे आ गया है। मेटल भी फिसल गए हैं। चीन में कॉपर फ्यूचर्स में लोअर सर्किट लग गया है। लेकिन सोने के खरीदार बढ़े हैं। COMEX GOLD 1600 डॉलर के आसपास है।

एशिया में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। छुट्टियों के बाद आज चीन का बाजार भी आज खुला है जिसमें भारी कमजोरी दिख रही है। SGX NIFTY पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। उधर चीन में CORONAVIRUS से अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 17 हजार 205 मामले सामने आए हैं। चीन के बाहर फिलीपींस में पहली मौत की भी खबर है। कई देशों ने चीन से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। इस बीच CORONAVIRUS के कारण डिमांड घटने की आशंका से क्रूड करीब 2 फीसदी फिसल गया है। ब्रेंट का भाव 56 डॉलर के नीचे आ गया है। 4 से 5 फरवरी को OPEC+ की टेक्निकल टीम CORONAVIRUS के असर पर मंथन करेगी। अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो Dow Futures में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला है। US मार्केट पर Coronavirus का डर फिर हावी हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को Dow 2 फीसदी से ज्यादा टूटा था। ये अगस्त के बाद सबसे खराब दिन था। लेकिन DOW FUTURES में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला था।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बैंकिंग, आईटी, मीडया, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 29865 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 40 अंक यानि 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 39,775 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 4 अंक यानि 0.03 फीसदी की मामूली के साथ 11,665 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply