top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 60 अंक ऊपर, निफ्टी 12,115 के आसपास

सेंसेक्स 60 अंक ऊपर, निफ्टी 12,115 के आसपास



ग्लोबल मार्केट्स Coronavirus की डर से नहीं उबर पा रहे हैं। एशिया में NIKKEI करीब 1 फीसदी तो KOSPI 3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। कल US मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। Dow 450 अंक फिसल था। उधर ग्लोबल ग्रोथ धीमी पड़ने के डर से क्रूड में गिरावट का सिलसिला जारी है। ब्रेंट 2.5 डॉलर गिरकर 59 डॉलर के नीचे फिसल गया है। सस्ते क्रूड से पेट्रोल, डीजल के दाम भी कम हुए हैं। 15 दिन में पेट्रोल सवा 2.25 रुपये और डीजल 2.5 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है। उधर US मार्केट Coronavirus से सहमा नजर आ रहा है। कल US मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली थी और ये 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसले थे। कल के कारोबार में Oct के बाद Dow में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और ये 454 अंक टूटा था। कल अगस्त के बाद Nasdaq में भी सबसे बड़ी गिरावट रही। Coronavirus से कंपनियों की ग्रोथ घटने की आशंका है।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।


मेटल को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 30,880 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.41 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक यानि 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 41,215 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 5 अंक यानि 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,115 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply