13 की लड़की बनी 10 साल के लड़के की मॉं
मास्को: देश-दुनिया में नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने या मां बनने की घटनाएं अमूमन सामने आती रहती हैं. मगर 10 साल का बच्चा भी किसी 13 साल की लड़की को प्रेग्नेंट कर सकता है, तो आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन रूस के zheleznogorsk शहर में इसी अनोखे मामले ने डॉक्टरों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. दोनों बच्चों ने एक टीवी चैनल पर आकर अपनी पूरी कहानी सुनाई.
रसियन कपल डारया और इवान अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं. करीब एक साल पहले कॉमन फ्रेंड के जरिए zheleznogorsk शहर में मिले थे. इसी बीच दोनों रिलेशनशिप में आए और अब डारया 8 सप्ताह से प्रेग्नेंट है.
डॉक्टरों की राय
बच्चे इवान की जांच करने वाले एक प्रमुख रूसी डॉक्टर एवगेनी ग्रीकोव के अनुसार, ''दस साल का एक लड़का शुक्राणु का उत्पादन करने के लिए यौन रूप से अपरिपक्व है. वह इस उम्र में पिता नहीं बन सकता है.'' जबकि लड़की का कहना है कि उसका कोई और पार्टनर नहीं है. लड़की की बात का एक साइक्लॉजिस्ट ने भी समर्थन किया है.
मेडिकल जांच के लिए सहमति
The Rossiya 1 चैनल के शो 'Father at 10?' में लाखों दर्शकों के सामने इवान और डारया के माता-पिता ने बच्चों के मेडिकल परीक्षण पर अपनी सहमति व्यक्त की.
बेटे पर विश्वास
लड़के की मां गैलिना को यकीन है कि वह सच कह रहा है. उन्होंने कहा, “मुझे अपने बेटे पर विश्वास है कि वह पिता बना है. मैं समझती हूं कि उसे खुद इस बात का अहसास तक नहीं है कि क्या हुआ है?
बच्चे के पैदा होने का इंतजार
प्रेग्नेंट लड़की डारया की मां एलेना का कहना है कि वह बेटी के गर्भ में पल रहे बच्चे को पालना चाहती हैं. उनकी बेटी ने भी रिश्ता कबूल कर लिया है. वहीं, उनके घरवालों को बेसब्री से बच्चे का इंतजार है.