रिकॉर्ड के बाद फिसला बाजार
नया रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 80 अंक टूटा है। सेंसेक्स 82 अंक टूटकर 42000 के नीचे फिसल गया है। HDFC Bank, TCS, Kotak Mah Bk ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है। बैंक शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
आज KOTAK MAHINDRA BANK अपने नतीजे पेश करेगा। बैंक के मुनाफे में 32.5 फीसदी तो ब्याज आय में 20 फीसदी उछाल की उम्मीद है। GNPA 2.4 फीसदी के नीचे रहने का अनुमान है। वहीं FEDERAL BANK और JUST DIAL के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी।
जाने माने बैंकर के वी कामथ के वित्त राज्य मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई है। बजट के बाद मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है । स्वप्न दास गुप्ता और अमिताभ कांत जैसे नए चेहरों के शामिल होने की भी चर्चा है।
बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले है। सेंसेक्स 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 42098 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 78 अंक की बढ़त के साथ 12430 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.40 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं तेल-गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की ऊछाल के साथ 31716 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.34 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.42 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.39 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स 137 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 42082 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 78 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 12430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।