top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स -निफ्टी पहुंचे रिकॉर्ड स्तर पर

सेंसेक्स -निफ्टी पहुंचे रिकॉर्ड स्तर पर



मुंबई. शेयर बाजार ने आज फिर रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 185 अंक चढ़कर पहली बार 42,058.01 पर पहुंच गया। निफ्टी में 46 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई। इसने 12,389.05 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों में बढ़त से भारतीय बाजार में सेंटीमेंट मजबूत हुए। अमेरिका-चीन के बीच बुधवार को पहले चरण की ट्रेड डील साइन होने से दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की उम्मीद है। इसलिए, एशियाई बाजारों में खरीदारी हो रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 1 प्रतिशत  बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी गई। रिएलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.75 प्रतिशत  तेजी आई। सन फार्मा के शेयर में करीब 1.5 प्रतिशत  उछाल आया। हिंदुस्तान यूनीलीवर और नेस्ले के शेयर 1-1 फीसदी चढ़े। कोटक बैंक में भी 1 प्रतिशत  तेजी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.8 प्रतिशत  और भारती एयरटेल 0.6 प्रतिशत  ऊपर आ गए। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी के शेयर 1-1 फीसदी लुढ़क गए। टाटा स्टील में भी इतनी ही गिरावट देखी गई। इंडसइंड बैंक 0.6 प्रतिशत  और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.5 प्रतिशत  नीचे आ गए।

इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 4 प्रतिशत  चढ़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के कतर एयरवेज ने इंटरग्लोब एविएशन के शेयर खरीदने की बात कही है। इससे इंटरग्लोब के शेयर में खरीदारी तेज हुई। हालांकि, शेयर ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया। एविएशन सेक्टर की दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई। स्पाइसजेट करीब 1.5 प्रतिशत  ऊपर आ गया।

रुपया 7 पैसे मजबूत
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील का असर करंसी बाजार में भी देखा जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 70.75 पर आ गया। बुधवार को भी 5 पैसे मजबूत होकर 70.82 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार ने इस हफ्ते 4 में से 3 दिन रिकॉर्ड बनाया
सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार और मंगलवार को लगातार नए स्तर छुए। ना सिर्फ क्लोजिंग रिकॉर्ड स्तरों पर हुई, बल्कि इंट्रा-डे में भी नए हाई बनाए। बाजार सिर्फ बुधवार को नुकसान में रहा।

Leave a reply