top header advertisement
Home - व्यापार << SBI ने FD पर घटाईं ब्‍याज दरें, ये होगी नई दरें

SBI ने FD पर घटाईं ब्‍याज दरें, ये होगी नई दरें


नई दिल्‍ली। SBI के ग्राहकों के लिए यह अहम खबर है। बैंक ने आज ब्‍याज दर में कटौती की है। यह कटौती रिटेल टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्‍याज के लिए है। एसबीआई State Bank Of India ने इसमें 15 Basis Points की कटौती की है। ब्‍याज की नई दरें 10 जनवरी 2020 से लागू मानी जाएंगी। रिटेल टर्म डिपॉजिट की अवधि एक से दस वर्ष तक की है। एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी है।

यहां जानिये नई ब्‍याज दरें
इसके अनुसार एक से दस साल तक की FD पर ब्‍याज दरों को 6.25 से घटाकर 6.10 कर दिया गया है। FD के लिए अभी बैंक 7 से 45 दिन और 46वें दिन से 179वें दिन तक की अवधि के लिए क्रमश: 4.50 प्रतिशत और 5.50 प्रतिशत के रेट से ब्‍याज अदा कर रहा है। इसी प्रकार 180 दिन और एक साल से कम समय के लिए की जाने वाली FD पर 5.80 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जाएगा। वर्तमान में एसबीआई सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्‍वाइंट हायर इंट्रेस्‍ट रेट दे रहा है। जो FD एक से दस साल में मैच्‍योर होती है, उस पर सीनियर सिटीजंस को 6.60 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जाएगा। मालूम हो कि गत माह बैंक ने अपनी EBR यानी एक्‍सटर्नल बेंचमार्क आधारित रेट में 25 बेसिस पाइंट्स की कटौती करते हुए इसे 8.05 प्रतिशत प्रति वर्ष से लेकर 7.80 प्रतिशत प्रतविर्ष कर दिया था। इसके साथ ही एसबीआई की होम लोन की दरें भी 8.15 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत हो गईं हैं।

Leave a reply