top header advertisement
Home - व्यापार << शेयर बाजार में 163 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में 163 अंकों की गिरावट



दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स 142 अंकों की गिरावट के साथ 41,806 पर रहा, जबकि निफ्टी में 49 अंकों की गिरावट के साथ 12,312 पर ट्रे़डिंग हुई। इससे पहले सेंसेक्स की गिरावट 163 अंक पर पहुंच गई थी। इससे पहले मंगलवार को भी भारत के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी बरकरार देखी गई थी। मंगलार को प्रमुख सूचकांक सार्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए थे। शेयर बाजारों की तेजी में HDFC, ITC, एक्सिस बैंक और TCS जैसे बड़े स्टॉक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 92.94 अंकों की बढ़त के साथ 41,952.63 के सार्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे के दौरान यह 41,994.26 तक पहुंच गया था। वहीं एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी में 32.75 अंकों का सुधार हुआ था। यह 12,362.30 के सार्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार को सेंसेक्स पैक में हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.15 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया। ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, NTPC, HDFC और TCS के शेयरों में भी बढ़त देखी गई थी। वहीं इंडसइंड बैंक, आरआइएल, कोटक बैंक, SBI, एलएंडटी, ONGC और ICICI बैंक के शेयर 3.85 परसेंट तक की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी बजट को लेकर उम्मीदों और अच्छे तिमाही नतीजों के चलते बाजारों में उत्साह बना हुआ है। इस बीच निवेशकों ने खुदरा महंगाई में तेजी की चिंताओं को दरकिनार किया है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई 7.5 परसेंट के स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को एशिया के अन्य बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।

Leave a reply